Airtel की बढ़ी टेंशन! Reliance Jio का नया प्लान, 50 दिनों तक मिलेगा फर्राटेदार इंटरनेट

Reliance Jio: देश की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान्स लॉन्च करती रहती है. बता दें कि रिलायंस जियो के देश में करीब 45 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स मौजूद हैं. वहीं कंपनी लोगों को वायरलेस इंटरनेट (AirFiber) की सेवाएं भी प्रदान करता है. अब कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है.

Reliance Jio का नया प्लान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में Jio ने एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है. जो ग्राहक पहले से Jio के 5G नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं, वे सिर्फ ₹1111 में AirFiber कनेक्शन ले सकते हैं. इस नए प्लान की वैलिडिटी कंपनी ने 50 दिनों की रखी है. इतना ही नहीं इस प्लान की सबसे बड़ी बात यह है कि इस प्लान में यूजर्स को 100 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा, इस प्लान में यह बिलकुल फ्री दिया जा रहा है.

बता दें कि, पहले इंस्टॉलेशन चार्ज माफी का लाभ केवल 3, 6, या 12 महीने के प्लान पर ही मिलता था. लेकिन अब Jio ने इसे 50 दिन के छोटे प्लान पर भी लागू कर दिया है. यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए खास है, जो किफायती और तेज इंटरनेट की तलाश में हैं. Jio का AirFiber देश के कई हिस्सों में उपलब्ध है और इसका उद्देश्य जल्द ही एक लाख से अधिक घरों को वायरलेस इंटरनेट से जोड़ना है.

मिलती है फास्ट इंटरनेट स्पीड

Jio AirFiber के प्लान्स में आपको 1 Gbps तक की तेज इंटरनेट स्पीड प्राप्त हो जाती है जिसकी मदद से यूजर बिना किसी रुकावट के स्ट्रीमिंग, गेमिंग और अन्य ऑनलाइन कार्य आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा, कुछ प्लान्स के साथ मुफ्त ओटीटी ऐप्स (OTT Apps) का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. ऐसे में यह एक बेहतरीन प्लान है जो लोगों को फास्ट इंटरनेट स्पीड प्रदान करेगा. इस प्लान के बाद से अब एयरटेल (Airtel) को कड़ी टक्कर मिल सकती है.

यह भी पढ़ें:

35 हजार से भी ज्यादा गिर गई iPhone 15 Pro Max की कीमत! पहली बार इतने सस्ते में खरीदने का मौका

Source link

Leave a Comment