मुंबई. ऑयल से लेकर केमिकल, दूरसंचार और रिटेल सेक्टर में बिजनेस करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल से जून 2024) के नतीजे जारी कर दिए हैं. 30 जून को समाप्त तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के O2C सेगमेंट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 18.1 फीसदी बढ़कर 157,133 करोड़ रुपये (18.8 अरब डॉलर) हो गया. इसका मुख्य कारण ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में 9 फीसदी की बढ़ोतरी के कारण उत्पाद की कीमतें बढ़ना तथा मजबूत घरेलू मांग रहे.
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रिलायंस का O2C सेगमेंट EBITDA साल-दर-साल 14.3 फीसदी कम होकर 13,093 करोड़ रुपये (1.6 अरब डॉलर) रहा, जो लोअर ट्रांसपोर्टेशन फ्यूल क्रैक, विशेष रूप से गैसोलीन क्रैक में 30% की कमी के कारण हुआ. डाउनस्ट्रीम केमिकल मार्जिन भी साल-दर-साल आधार पर 15-17 फीसदी कम रहा..
ऑयल एंड गैस सेगमेंट का रेवेन्यू बढ़ा
पहली तिमाही के लिए ऑयल एंड गैस सेगमेंट का रेवेन्यू साल-दर-साल 33.4 फीसदी बढ़कर 6,179 करोड़ रहा, जो मुख्य रूप से ज्यादा वॉल्यूम के कारण था, आंशिक रूप से KG D6 और CBM फील्ड से कम मूल्य प्राप्ति से भी यह प्रभावित रहा.
ऑयल एंड गैस सेगमेंट के EBITDA में इजाफा
ऑयल एंड गैस सेगमेंट का तिमाही EBITDA बढ़कर 5,210 करोड़ रुपये हो गया, जो साल-दर-साल आधार पर 29.8 फीसदी अधिक था. पहली तिमाही में EBITDA मार्जिन 84.3 फीसदी रहा. पहली तिमाही का औसत KGD6 उत्पादन 28.7 MMSCMD गैस और 21,640 Bbls प्रतिदिन तेल/कंडेनसेट रहा.
कंज्यूमर, अपस्ट्रीम, डिजिटल सर्विसेस और रिटेल में मजबूत कारोबार: मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे जारी होने के बाद कंपनी के सीएमडी मुकेश अंबानी ने अपने बयान में कहा कि कंज्यूमर, अपस्ट्रीम कारोबार में हमारा अच्छा प्रदर्शन रहा. सालाना आधार पर EBITDA में सुधार हुआ. हमने डिजिटल सर्विसेस कारोबार में भी अच्छा प्रदर्शन किया. Jio True 5G ने 5G नेटवर्क का 85% हिस्सा कवर किया. मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि सालाना आधार पर रिलायंस रिटेल का मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला. पहली तिमाही के दौरान रिलायंस रिटेल लाखों लोगों का प्रीफर्ड रिटेलर रहा.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Tags: Reliance industries
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 23:01 IST