रेलवे में निकली 8 हजार भर्तियों के लिए इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई, ग्रेजुएशन पास है योग्यत

RRB NTPC Recruitment 2024 Registration Begins: इंडियन रेलवे में नौकरी की तलाश है तो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के अंतर्गत ग्रेजुएट पदों पर भर्ती निकाली है. इनके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक भी खोल दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rrbcdg.gov.in.

क्या है लास्ट डेट

आरआरबी एनटीपीसी के इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. इसके बाद करेक्शन विंडो खुलेगी. इस दौरान कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन में सुधार कर सकते हैं. इसके लिए तारीख तय हुई है 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024.

यह भी पढ़ें: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर पद पर निकली भर्ती, ये करें अप्लाई, मिलेगी बढ़िया सैलरी

वैकेंसी डिटेल

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 8113 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इन पदों के डिटेल के बारे में बात करें तो 1736 पद चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के हैं, 994 पद स्टेशन मास्टर के हैं, 3144 पद गुड्स ट्रेन मैनेजर के हैं, 1507 पद जूनियर अकाउंट्स अस्सिटेंट कम टाइपिस्ट के हैं और 732 पद सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के हैं.

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो. इसके साथ ही उसकी उम्र 18 से 36 साल के बीच होनी चाहिए. अन्य डिटेल नोटिस में देख लें.

शुल्क कितना लगेगा

आरआरबी एनटीपीसी की इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए जनरल केटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹500 शुल्क देना होगा. इसमें से ₹400 सीबीटी 1 में बैठने के बाद वापस हो जाएंगे. आरक्षित श्रेणी, महिला कैंडिडेट्स, एक्स सर्विसमैन आदि को शुल्क के रूप में ₹250 देने होंगे. यह पूरे पैसे सीबीटी 1 में बैठने के बाद वापस हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट में जॉब पाने का शानदार मौका, असिस्टेंट समेत इन पदों के लिए करें अप्लाई, पढ़ लें जरूरी डिटेल 

इन आसान स्टेप से भर सकते हैं फॉर्म

  • ⁠ ⁠आवेदन करने के लिए सबसे पहले आरआरबी एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी rrbcdg.gov.in पर.
  • ⁠ ⁠यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा एनटीपीसी ग्रेजुएट पोस्ट 2024 एप्लीकेशन लिंक.
  • ⁠ ⁠इस लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करते एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको खुद को रजिस्टर कराना होगा और फिर एप्लीकेशन भरना होगा.
  • ⁠ ⁠अब बताए गए प्रारूप में सभी डिटेल्स ठीक से भरते हुए एप्लीकेशन भरें, फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
  • ⁠ ⁠इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें, ये आगे आपका काम आ सकता है.

आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर से अपर्णा यादव ने की कौन सी पढ़ाई, यहां पढ़ने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स जरूरी? 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link