रेलवे ने निकाली एक और भर्ती, 3115 पदों के लिए 10वीं पास करें अप्लाई, इस दिन खुलेगा लिंक

RRC ER Apprentice Recruitment 2024: इंडियन रेलवे में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका सामने आया है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, ईस्टर्न रेलवे ने बहुत से पदों पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 3115 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इन पदों के लिए नोटिफिकेशन 9 सितंबर 2024 के दिन जारी हुआ था.

नोट कर लें जरूरी तारीखें

यह भी जान लें कि आरआरसी ईआर अप्रेंटिस पदों पर आवेदन अभी नहीं शुरू हुए हैं. आवेदन करने के लिए लिंक खुलेगा 24 सितंबर 2024 के दिन और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 23 अक्टूबर 2024. इस समय सीमा के भीतर बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.

यह भी पढ़ें: कैसे बनते हैं NSG कमांडो, क्या कोई भी कर सकता है ज्वॉइन? 

कैसे करना है अप्लाई

इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है ऐसा करने के लिए आपको रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है rrcer.org. इस वेबसाइट से ना आप केवल आवेदन कर सकते हैं बल्कि इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. आगे के अपडेट के बारे में भी यहां से आपको पता चल जाएगा.

कौन कर सकता है आवेदन

आरआरसी ईआर के अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किस मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो. दसवीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना भी जरूरी है. इसके साथ ही उसके पास संबंधित फील्ड में आईटीआई का डिप्लोमा भी होना चाहिए. पात्रता संबंधी अन्य जानकारियां वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.

कितना शुल्क लगेगा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी कैटेगरी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹100 शुल्क देना होगा. यह भी जान लें की ये पेमेंट केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किया गया पेमेंट स्वीकार नहीं होगा. ये पेमेंट नॉन-रिफंडेबल है यानी इसकी वापसी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में निकले कॉन्स्टेबल के 5600 पदों पर शुरू हुए आवेदन, ये करें अप्लाई

सेलेक्शन कैसे होगा

इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है बल्कि मेरिट के आधार पर उनका चयन किया जाएगा. ये मेरिट दसवीं के मार्क्स और आईटीआई के मार्क्स के आधार पर नियमों के मुताबिक बनाई जाएगी.

स्टाइपेंड कितना मिलेगा

इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने का ₹10000 स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसमें थोड़ा बहुत बदलाव संभव है. इस बारे में कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: SSC CGL परीक्षा पास करने के बाद किन पदों पर मिलती है नौकरी, क्या होता है सैलरी स्ट्रक्चर?  

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link