Railway में फिर निकली बंपर भर्ती, 5 हजार पदों के लिए 10वीं पास आज से करें अप्लाई

RRC WR Recruitment 2024 Registration Begins: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल वेस्टर्न रेलवे ने 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन आज यानी 23 सितंबर 2024 दिन सोमवार से शुरू हुए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 5066 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल आप यहां पर चेक कर सकते हैं.

इस वेबसाइट से करें आवेदन

आरआरसी डब्ल्यूआर के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको आरआसी पश्चिम रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – rrc-wr.com. इस वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं, इन पदों का डिटेल जान सकते हैं और आगे के अपडेट पर भी नजर रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: एक्जिम बैंक में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, रजिस्ट्रेशन जारी हैं, फटाफट कर दें अप्लाई  

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए किसी मान्या प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही जरूरी है कि दसवीं में उनके काम से कम 50% अंक हो. तीसरी पात्रता ये है कि कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. आवेदन करने के लिए एज लिमिट 15 से 24 साल है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

क्या है लास्ट डेट

आरआरसी डब्ल्यूआर के इन पदों पर आवेदन आज यानी 23 सितंबर 2024 से शुरू हुए हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2024 है. इस समय सीमा के भीतर ही बताए गए प्रारूप में आवेदन कर दें. कोई भी डिटेल जानना चाहते हैं तो पर ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इंडियन कोस्ट गार्ड में कई पदों पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी  

सेलेक्शन कैसे होगा

इन पदों की खास बात ये है कि इन पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है. मेरिट के बेसिस पर उनका चयन किया जाएगा. दसवीं के अंक और आईटीआई के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी और उसके आधार पर कैंडिडेट का सेलेक्शन होगा. चनय के लिए इंडियन गवर्नमेंट के अप्रेंटिसशिप नियमों का पालन किया जाएगा.

फीस कितनी लगेगी

आरआरसी डब्ल्यूआर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ₹100 फीस देनी होगी. यह भी जान लें की आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी है.

डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: ये है वायु सेना की स्पेशल फोर्स, नाम सुनकर ही कांपते हैं लोग, जानिए इतिहास 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link