रूसी सैनिकों को -40 डिग्री में भी बचाता है बिहार का यह प्रोडक्‍ट

हाइलाइट्स

हाजीपुर से हर साल 15 लाख जूते रूस भेजे जाते हैं. ये जूते सैनिकों को फिसलने से बचाने में मददगार हैं. इस पर शून्‍य से 40 डिग्री नीचे का तापमान भी बेअसर है.

नई दिल्‍ली. खेती-किसानी के लिए जाना जाने वाला बिहार का हाजीपुर जिला अब रूस और यूरोप तक प्रसिद्ध हो गया है. यूक्रेन के साथ रूस की लड़ाई में इस जिले ने बड़ी भूमिका निभाई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि रूस के सैनिक हाजीपुर जिले के एक लोकल प्राइवेट कंपनी के बनाए जूते पहनते हैं. बिहार का यह जिला अब सैनिकों के जूतों के लिए फेमस हो चुका है और रूस के बाद अब यूरोप में छाने की तैयारी है.

हाजीपुर जिले के जूतों की मांग अब अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में काफी बढ़ गई है. यहां से रूस के सैनिकों के लिए जूते भेजे जाने के साथ यूरोपीय देशों इटली, फ्रांस, स्‍पेन और यूके में डिजाइनर शूज भी निर्यात किए जाते हैं. न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (पहले टि्वटर) पर एक पोस्‍ट डालकर बताया है कि रूस के सैनिक हाजीपुर में बने ‘मेड इन बिहार’ के बूट पहनते हैं.



Source link