Expensive Wedding: भारत समेत दुनियाभर में शादियों पर दिल खोलकर खर्च किया जाता है. हर आदमी अपनी हैसियत के अनुसार, जिंदगी के इस बेहतरीन समारोह को यादगार बनाने के लिए पैसा खर्च करता है. दुनिया में एक से बढ़कर महंगी शादियां हुई हैं और इनके चर्चे आज तक लोगों की जुबां पर है. इन शादियों में से हम एक वेडिंग सेरेमनी के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर करीब 6600 करोड़ रुपये खर्च हुए. यह शाही शादी 8 साल पहले हुई थी. हालांकि, उस वक्त इस वेडिंग सेरेमनी को लेकर ज्यादा चर्चे नहीं थे. यह शादी 8 साल पहले कजाखस्तान में हुई थी. हैरानी की बात है कि उस वक्त देश गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा था. इस दौरान देश के बिजनेस टायकून ने अपने बेटे की शादी में पैसा पानी की तरह बहाया. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, उस समय कजाखस्तान के मल्टी बिलियनेयर मिखाइल गुस्तेरीव ने अपने बेटे की वेडिंग में 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च कर दिए, उस वक्त भारतीय रुपयों में यह रकम 6600 करोड़ थी. आइये आपको बताते हैं कि आखिर इस शादी में इतना पैसा कहां खर्च हुआ कि बजट 6600 करोड़ तक पहुंच गया.
कौन हैं मिखाइल गुस्तेरीव
कजाख्सतान के अरबपति ऑयल कारोबारी मिखाइल गुस्तेरीव ने अपने बेटे सईद गुस्तेरीव की शादी को यादगार बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. सईद गुस्तेरीव ने खादिजा उजहाखोवा की शादी 26 मार्च 2016 को रूस की राजधानी मॉस्को में हुई.
मिखाइल गुस्तेरीव, कजाख्स्तान के सफ़मार ग्रुप के फाउंडर हैं. यह समूह तेल, कोयला, रियल एस्टेट और रिटेल सेक्टर में काम करता है. मिखाइल गुस्तेरीव की नेटवर्थ $3.7 बिलियन है. भारतीय रुपयों में यह रकम 30,000 करोड़ से ज्यादा है.
8 करोड़ का लहंगा
मिखाइल गुस्तेरीव ने जहां बेटे की शादी पर दिल खोलकर खर्च किया तो वहीं, बहू की शान में भी कोई कमी नहीं रखी. ब्राइड, खादिजा जो गाउन पहनकर शादी में पहुंची थी उसकी कीमत 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 8 करोड़ से ज्यादा थी. यह स्पेशल वेडिंग गाउन, पेरिस से मंगाई गई थी. यह गाउन इतनी कीमती और बड़ी थी कि दुल्हन को चलने-फिरने के लिए कई लोगों की मदद लेनी पड़ी.
इस रॉयल वेडिंग में नाचने-गाने के लिए हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज और एनरीक आए थे. मॉस्को में जहां ये शादी हुई थी वहां रोल्स रॉयस जैसी सैकड़ों लग्जरी कारें खड़ी थीं. इस वेडिंग सेरेमनी में 600 गेस्ट्स शामिल हुए थे.
Tags: American billionaires, Business news, High net worth individuals, Royal wedding, Wedding program
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 16:05 IST