लॉन्च से पहले लीक हुईं Samsung Galaxy S25 की डिटेल्स, कीमत से फीचर्स तक का हुआ खुलासा

Samsung Galaxy S25 Lineup details leak: दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग हर साल जनवरी में अपनी गैलेक्सी S सीरीज की नेक्स्ट जनरेशन लॉन्च करती है. इस बार भी कंपनी नए साल के पहले महीने में अपनी फ्लैगशिप सीरीज लाने वाली है. अभी तक इसकी टाइमलाइन को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई थी, लेकिन अब एक लीक में बताया गया है कि सैमसंग 22 जनवरी, 2025 को इवेंट आयोजित कर रही है. इसमें गैलेक्सी S25 लाइनअप के 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं.

इवेंट को लेकर क्या जानकारी सामने आई है?

एक्स पर @sondesix नाम एक टिपस्टर ने बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट का आयोजन 22 जनवरी को किया जाएगा. भारतीय समयानुसार यह रात को 10.30 बजे शुरू होगा. इसमें सैमसंग गैलेक्सी S25, सैमसंग गैलेक्सी S25+ और सैमसंग गैलेक्सी अल्ट्रा लॉन्च किए जाएंगे. इसके अलावा इवेंट में प्रोजेक्ट मूहन XR हेडसेट को भी टीज किया जा सकता है.

सैमसंग गैलेक्सी S25 लाइनअप

हालिया लीक्स के अनुसार, इस लाइनअप में 45W फास्ट चार्जिंग मिलेगी. गैलेक्सी S24 सीरीज की तरह इस बार भी कंपनी चार्जिंग एडेप्टर्स बॉक्स के साथ नहीं देगी. ग्राहकों को इन्हें अलग से खरीदना होगा. तीनों ही स्मार्टफोन 5G के साथ आएंगे. गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के साथ S पेन भी मिलने की उम्मीद है. 
परफॉर्मेंस की बात करें तो सीरीज में क्वालकॉम की स्नैपड्रेगन 8 एलिट चिपसेट मिलने की उम्मीद है. कंपनी ने बताया है कि तीनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करेंगे. S24 सीरीज की तुलना में S25 लाइनअप में बेहतर कैमरा मिलेगा. गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में मौजूदा 12MP की जगह 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर देखने को मिल सकता है.

क्या है संभावित कीमत?

गैलेक्सी S24 सीरीज की तुलना में नई लाइनअप के फोन 5,000-7,000 रुपये महंगे हो सकते हैं. गैलेक्सी S25 की कीमत लगभग 84,999 रुपये, गैलेक्सी S25+ की कीमत 1,04,999 रुपये और S25 अल्ट्रा की कीमत 1,34,999 के आसपास होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी तक कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.

ये भी पढ़ें-
न WiFi काम का न मोबाइल डेटा! फोटो भी डाउनलोड नहीं कर पा रहे लोग, पाकिस्तान में इंटरनेट की धीमी स्पीड बनी सिरदर्द

Source link

Leave a Comment