धूम मचाने आ रहा Samsung Galaxy S25 सीरीज, यहां पर किया गया स्पॉट, जानें डिटेल्स

Samsung Galaxy S25 Series: सैमसंग (Samsung) देश में अपने बजट फोन से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन्स तक ऑफर करती है. ऐसे में कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन एस सीरीज में कपनी जल्द ही विस्तार करने वाली है. हालही में Samsung Galaxy S25 Series को स्पॉट किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने के बारे में भी विचार कर सकती है. जानकारी के अनुसार कंपनी ने Galaxy S25 सीरीज का पहला One UI 7 टेस्ट को Samsung OTA के सर्वर पर अपलोड किया है. वहीं माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन में नए सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान करा सकती है.

Samsung Galaxy S25 Series

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 सीरीज को पहले IMEI डाटाबेस पर स्पॉट किया गया था. यहां से पता चला कि कंपनी इस सीरीज में अपने तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इसमें Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra शामिल हैं. इतना ही नहीं IMEI डाटाबेस पर इन स्मार्टफोन के मॉडल नंबर भी स्पॉट किए गए हैं. वहीं अब सैमसंग OTA सर्वर पर भी इन स्मार्टफोन्स को देखा गया है जिससे यह पता चलता है कि कंपनी एस25 सीरीज पर काफी तेजी से काम कर रही है.

मिलेगा दमदार प्रोसेसर

हालांकि कंपनी ने इस फोन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं करी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को Exynos 2500 प्रोसेसर के साथ उतारने वाली है. वहीं सीरीज के टॉप वेरिएंट Galaxy S25 Ultra में Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिलने की संभावना है. वहीं इस स्मार्टफोन में एक शानदार कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है.

कितनी होगी कीमत

आपको बता दें कि अभी तक इसके लॉन्चिंग और कीमतों से पर्दा नहीं उठ सका है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस 25 सीरीज को कंपनी इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है. वहीं इस स्मार्टफोन को करीब 1.10 लाख रुपये की रेंज में बाजार में उतारा जा सकता है. हालांकि लॉन्च के साथ ही इन सभी कयासों का खुलासा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:

10000mAh की बैटरी और 8GB रैम के साथ आ गया सस्ता 5G टैबलेट, कीमत जान खड़े हो जाएंगे कान

Source link