Samsung Galaxy S25 Ultra की लीक रिपोर्ट्स, 200MP कैमरा और यूनिक AI फीचर्स मिलने की उम्मीद

Samsung Galaxy S25 Ultra का इंतजार शुरू हो गया है. सैमसंग हर साल की तरह इस साल भी जनवरी के महीने में सैमसंग के शानदार प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जिनमें से एक फोन का नाम Samsung Galaxy S25 Ultra हो सकता है, जो शायद कंपनी का हाई-एंड अल्ट्रा वेरिएंट होगा.

इस फोन की लीक रिपोर्ट्स सामने आने लगी है, जिसके जरिए फोन के लीक स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारियां आनी शुरू हो चुकी है. फोन में नई डिजाइन, अधिक क्षमता वाली बैटरी, शानदार कैमरा सेटअप और बहुत सारे अनोखे एआई फीचर्स के आने की उम्मीद है. 

डिस्प्ले और प्रोसेसर

Samsung Galaxy S25 Ultra को एक 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन पैनल के साथ लॉन्च किया जाना अपेक्षित है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होने की उम्मीद है. इस डिस्प्ले में कई खास फीचर्स होने की बातें कही जा रही है. 

यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर का उपयोग कर सकता है, जो पहले से ज्यादा तेज और बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करेगा. यह फोन 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है.

कैमरा और बैटरी

Samsung Galaxy S25 Ultra में 200MP का मेन कैमरा हो सकता है, जिसके साथ 50MP टेलिफोटो सेंसर (3x ऑप्टिकल ज़ूम) और 50MP परिस्कोप टेलिफोटो सेंसर (5x ऑप्टिकल ज़ूम) होने की उम्मीद है. 

यह फोन 5500mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 65W फस्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इन सभी के अलावा सैमसंग के इस अपकमिंग फोन और इस फोन की पूरी सीरीज से लोगों को शानदार एआई फीचर्स की उम्मीद है, क्योंकि ने Samsung Galaxy S24 Series के साथ पहली बार Galaxy AI को लॉन्च किया है, जिसके जरिए कई अनोखे और यूनिक एआई फीचर्स को यूज़र्स ने पहली बार यूज़ किया. 

ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार सैमसंग अपने गैलेक्सी एआई को भी नए इनोवेटिव फीचर्स के साथ अपडेट कर सकती है, जिसका सपोर्ट सबसे पहले Samsung Galaxy S25 Series में मिल सकता है. इस आर्टिकल में ये लीक रिपोर्ट्स Ice Universe और @xleaks7 जैसे टिप्स्टर्स के अलावा पीसीक्वेस्ट, द मोबाइल इंडियन समेत कई अन्य वेबसाइट से ली गई है.

यह भी पढ़ें:

Diwali Offer: ₹90,000 वाले प्रीमियम सैमसंग फोन को मात्र ₹6,667 प्रति महीने में लाएं घर, Galaxy AI से लैस

Source link