iPhone 16 Price in India: एप्पल ने हर साल की तरह इस साल भी अपनी नई आईफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अमेरिका के कैलिफॉर्निया में स्थित अपने मुख्यालय में इट्स ग्लोटाइम नाम का एक ग्रैंड इवेंट आयोजित किया था, जिसमें कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज समेत कुल 9 प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया है. इस फोन के लॉन्च होते ही एप्पल के कट्टर प्रतिद्वंदी सैमसंग ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है.
iPhone 16 सीरीज हुई लॉन्च
आईफोन 16 सीरीज का इंतजार पूरे दुनिया के स्मार्टफोन यूज़र्स बड़ी बेसब्री से कर रहे थे. एप्पल ने अपनी इस नई फोन सीरीज में 4 फोन को लॉन्च किया है. इनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं.
इस नई आईफोन सीरीज के लॉन्च होने के बाद दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने बड़े अनोखे अंदाज में एप्पल की चुटकी ली और उनका मजाक उड़ाया. सैमसंग की यह पुरानी आदत भी है. हर साल एप्पल जब अपनी नई आईफोन सीरीज को लॉन्च करता है, तो सैमसंग उनका मजाक जरूर बनाता है. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है.
सैमसंग ने ली एप्पल की चुटकी
आईफोन 16 के लॉन्च के बाद सैमसंग ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट किया और मजाकिया अंदाज में पूछा कि आखिर कब एप्पल अपना फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करेगा? सैमसंग ने अपने एक्स पोस्ट में आईफोन 16 सीरीज फोन के बारे में लिखा कि, “अभी भी इंतजार कर रहे हैं…जब यह फोल्ड हो जाए तो हमें बता देना”.
Still waiting…… https://t.co/s6SFaLTk3b
— Samsung Mobile US (@SamsungMobileUS) September 9, 2024
आपको बता दें कि स्मार्टफोन इंडस्ट्री में दुनिया की टॉप-2 कंपनियों में सैमसंग और एप्पल का नाम शुमार है. ऐसे में जाहिर है कि इन दोनों कंपनियों की टक्कर तो शानदार होगी. ऐसा होता भी है. दोनों कंपनियां हर साल अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स के बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स के जरिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती है. दोनों कंपनियां एक-दूसरे पर तंज कंसने का कोई मौका नहीं छोड़ती.
फोल्डेबल फोन की जंग
ऐसा ही कुछ इस बार सैमसंग ने किया है. दरअसल, सैमसंग ने हाल ही में अपनी नई फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की है, जिसका नाम Samsung Galaxy Z Fold 6 है. जैसा कि आपलोग इस फोन के नाम से ही समझ गए होंगे कि 2024 में सैमसंग ने अपनी फोल्ड फोन सीरीज के छठें जेनरेशन को भी लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपना पहली फोल्ड सीरीज 2019 में ही लॉन्च कर दी थी, लेकिन एप्पल अभी तक अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च नहीं कर पाई है. यही कारण है कि सैमसंग ने एप्पल का मजाक उड़ाया है.
हालांकि, कुछ वक्त पहले आई कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काफी तेजी से काम कर रहा है. एप्पल उसमें कई खास और मॉर्डन टेक्नोलॉज़ीस को भी शामिल कर रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार एप्पल अगले 1-2 साल में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है.
फिलहाल, आईफोन 16 सीरीज लॉन्च हो चुकी है. भारत में भी इस नई आईफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है. भारत में आईफोन 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. इस फोन को लोग 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर और 20 सितंबर से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
iPhone 16 के लॉन्च तक भारत में कितने लोगों के पास आईफोन है? चौंका देंगे ये आंकड़े