Samsung Flip Smartphone Launched: दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने दो नए फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी हर साल W सीरीज में फोल्डेबल फोन पेश करती है, जो बेहतर डिजाइन और शानदार फीचर्स से लैस होते हैं. अब सैमसंग ने Samsung W25 और W25 Flip फोन लॉन्च किया है. W25 फ्लिप ‘गैलेक्सी Z फ्लिप 6’ पर बेस्ड है. वहीं, W25 हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी Z फोल्ड स्पेशल एडिशन पर बेस्ड है. दोनों फोन्स में कुछ बातें बेहद खास हैं. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.
सैमसंग के इस नए फोल्डेबल फोन्स को सिरेमिक ब्लैक बैक पैनल के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें ‘हार्ट टू द वर्ल्ड’ लोगो, एक गोल्ड एल्यूमिनियम फ्रेम और एक रिफाइंड हिंज मिलती है. सैमसंग W25 फ्लिप में 6.7 इंच की मेन स्क्रीन और 3.4 इंच का आउटर डिस्प्ले मिलता है. यूजर्स क्लाउड फैन एलिगेंस और सहज ऐप एक्सेस समेत डायनैमिक वॉलपेपर सेट कर सकते हैं.
कैसी है कैमरा क्वालिटी
इस फोन में 50MP मेन कैमरा है, जिसमें एआई और ऑटोफोकस मिलता है. कंपनी ने इसमें 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलने का भी दावा किया है. बात करें AI फीचर्स की तो इसमें रियल टाइम ट्रांसलेशन, ट्रांसक्रिप्शन जैसी चीजें देखने को मिली हैं.
Samsung W25 में जानें क्या है खास
Samsung W25 में 8 इंच की मेन डिस्प्ले और 6.5 इंच की आउटर डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में 200MP का हाई-रेजोल्यूशन कैमरा दिया गया है. साथ ही इसका वजन केवल 255 ग्राम है.
बता दें कि दोनों फोन्स स्नैपड्रैगन 8 एलीट (‘फॉर गैलेक्सी’ वेरिएंट) से लैस हैं. यह AI फंक्शन को भी बढ़ावा देता है. इसमें शानदार मल्टीटास्किंग, तेज रिस्पॉन्स टाइम और बेहतर कनेक्टिविटी संभव होती है. इन दोनों मॉडल्स के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Diwali Sale में आधी कीमत में मिल रहे Premium Smartphones! Samsung से लेकर Google Pixel तक शामिल