महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में अधिकत 2 लाख रुपये लगाए जा सकते हैं; इस योजना की मैच्योरिटी अवधि दो साल है और 1 साल बाद 40% पैसा निकाला जा सकता है. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में सरकार 7.5 फीसदी की दर से ब्याज देती है.
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण और वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना (MSSC) साल 2023 में शुरू की थी. यह योजना महिलाओं को निवेश के लिए एक सुरक्षित और आकर्षक विकल्प प्रदान करती है. यह एक दो वर्षीय छोटी अवधि की बचत योजना है. महिला या लड़की के नाम से इस योजना में अधिकतम 2 लाख रुपये तथा न्यूनतम 1000 रुपये निवेश किए जा सकते हैं. महिला सम्मान सर्टिफिकेट योजना में 7.5 फीसदी चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है.
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना (MSSC) खूब लोकप्रिय हुई है. इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि साल 2023 में योजना के शुरू होने के 6 महीनों के भीतर ही 18 लाख से ज्यादा खाते खुल गए थे. इन खातों में महिलाओं ने 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया था.
कौन कर सकता है निवेश
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत कोई भी महिला अपना खाता खुलवा सकती है. 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के लिए उनके माता-पिता खाता खोल सकते हैं. खाता खोलने के लिए फॉर्म-1 भरना होगा और आधार कार्ड, पैन कार्ड, और रंगीन फोटो जैसे केवाईसी डॉक्यूमेंट्स देने होंगे. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट खाता डाकघर या बैंक में खुलवाया जा सकता है.
समय से पहले निकाले जा सकते हैं पैसे
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना में समय से पहले निकासी की सुविधा भी उपलब्ध है. खाता खोलने के एक साल बाद, जमा राशि का 40% तक निकाला जा सकता है. यदि खाताधारक गंभीर रूप से बीमार हो जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है, तो खाता खोलने के छह महीने बाद खाता बंद किया जा सकता है. इस स्थिति में, खाताधारक का जमा पैसा 7.5% की बजाय 5.5% ब्याज दर से वापस कर दिया जाता है.
क्या मिलता है टैक्स लाभ
इस योजना पर मिलने वाला ब्याज आयकर अधिनियम के तहत कर योग्य है. यानी ब्याज आय पर आपको आयकर चुकाना होता है. भले ही इस योजना में ब्याज आय पर टैक्स लगता है पर इस योजना पर मिलने वाली ब्याज दर अन्य बचत योजनाओं की तुलना में अधिक है.
एक लाख लगाने पर मिलेंगे 116022 रुपये
महिला सम्मान बचत पत्र योजना में, यदि आप 1 लाख रुपये निवेश करती हैं, तो 7.5% ब्याज दर के आधार पर दो साल बाद आपको 16,022 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। इस प्रकार, दो साल बाद आपको कुल 1,16,022 रुपये प्राप्त होंगे. इसे तरह दो लाख रुपये लगाने पर मैच्योरिटी पर आपको 232044 रुपये मिलेंगे.
Tags: Business news, Investment tips, Personal finance, Small Saving Schemes
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 16:17 IST