AI देगा शेयर बाजार से जुड़े सवालों का जवाब, SEBI ने पेश किया SEVA चैटबॉट

नई दिल्ली. अगर आप शेयर बाजार (Share Market) के निवेशक हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. अब शेयर से जुड़े सवालों के जवाब आपको चुटकियों में मिलेगी. दरअसल, मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) ने सोमवार को निवेशकों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड चैटबॉट प्लेफॉर्म ‘सेवा’ (SEVA) पेश किया.

रेगुलेटर ने बयान में कहा कि चैटबॉट सर्विस (सेबी का वर्चुअल असिस्टेंट) के बीटा वर्जन में कई उपयोगी विशेषताएं शामिल हैं. चैटबॉट इस समय सिक्योरिटी मार्केट की सामान्य जानकारी, ताजा मास्टर सर्कुलर, ग्रीवेंस रिड्रेसल प्रोसेस आदि से जुड़े सवालों के जवाब देने में सक्षम है.

चैटबॉट में जोड़ी जाएंगी और सुविधाएं
यूजर्स से मिले फीडबैक के आधार पर चैटबॉट में अतिरिक्त सुविधाएं जोड़ी जाएंगी. सेबी ने कहा कि चैटबॉट का बीटा वर्जन सेबी की इन्वेस्टर वेबसाइट और सारथी (SAARTHI) मोबाइल ऐप (एंड्रॉयड और आईओएस दोनों) पर उपलब्ध है.

म्यूचुअल फंड के लिए इनसाइडर ट्रेडिंग नियम 1 नवंबर से
बता दें कि मार्केट रेगुलेटर सेबी ने एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) में इंटीग्रिटी और ट्रांसपरेंसी बढ़ाने के मकसद से इनसाइडर ट्रेडिंग नियम 1 नवंबर से लागू करेगा. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आनंद राठी वेल्थ लि. के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज ने कहा, ‘‘सेबी ने मूल्य से संबद्ध अनपब्लिश्ड प्राइस सेंसटिव जानकारी तक पहुंच रखने वाले कर्मचारियों को नामित व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किए जाने को अनिवार्य किया है. इसके जरिए सेबी इनसाइडर ट्रेडिंग को लेकर व्यवस्था का चाक-चौबंद बना रहा है.’’

Tags: Artificial Intelligence, Share market, Stock market

Source link