नई दिल्ली. आजकल सोशल मीडिया में कई लोग या फिनफ्लूएंसर्स शेयर बाजार (Share Market) को लेकर गैर-कानूनी और भ्रामक जानकारी देने का काम करते हैं. इनकी सलाह मानकर कई लोग बाजार में निवेश करते हैं और गाढ़ी कमाई लुटा जाते हैं. अब ऐसे लोगों की खैर नहीं. दरअसल, कई फिनफ्लूएंसर्स मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की रडार पर आ गए हैं. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया पर शेयर बाजार से जुड़ी गलत जानकारी देने वाली 8,890 पोस्ट्स की पहचान की है, जिनमें कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सेबी ने इस बारे में संबंधित प्लेटफॉर्म्स और ऐप्स के बारे में जानकारी दी है. इनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, यूट्यूब आदि शामिल हैं. बाजार के बारे में झूठे क्लेम के लिए इनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा.
फिनफ्लूएंसर्स का बढ़ता असर
पिछले एक साल से सेबी ऐसे भ्रामक या गैरकानूनी सलाह पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहा है जो फाइनेंशियल इनफ्लूएंसर्स या फिनफ्लूएंसर्स की तरफ से दिए जाते हैं. राज्यसभा में सरकार की ओर से बताया गया, “17 जुलाई, 2024 तक सेबी ने शेयर बाजार से जुड़े 8,890 गैरकानूनी/भ्रामक सोशल मीडिया कंटेंट से संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लीगल एक्शन के बारे में जानकारी दी है.”
बिना रजिस्ट्रेशन दे रहे निवेश सलाह
इनमें से ज्यादातर इनफ्लूएंसर्स स्वघोषित हैं जो बगैर रजिस्ट्रेशन के निवेशकों को शेयर के बारे में टिप्स और निवेश की सलाह दे रहे हैं. इससे निवेशकों का रिस्क बढ़ जाता है. मार्केट रेगुलेटर ने कहा है कि निवेशकों को गारंटीड रिटर्न का वादा किया जाता है. उन्हें भ्रम में डाल रखने के लिए टेक्निकल शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. सोशल मीडिया और ऐड में भ्रामक सबूत दिए जाते हैं.
Tags: Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 18:29 IST