नई दिल्ली. देश के मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) ने संदीप टंडन के स्वामित्व वाले क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) पर फ्रंट-रनिंग के संदेह में तलाशी और जब्ती ऑपरेशन चलाया है. तलाशी और जब्ती ऑपरेशन दो जगहों मुंबई और हैदराबाद में चलाया गया. सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह एक्सक्लूसिव जानकारी दी है.
एक सूत्र ने पुष्टि की कि क्वांट म्यूचुअल फंड के मुंबई मुख्यालय के अलावा अन्य सर्च लेकेशन हैदराबाद में एक संदिग्ध बेनिफिशियल ओनरशिप कनेक्शन था. शुक्रवार को क्वांट डीलर्स और मामले से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की गई.
निगरानी टीम ने पकड़ा संदिग्ध ट्रेडिंग पैटर्न
सूत्रों ने कहा कि ऑपरेशंस से प्रॉफिट लगभग 20 करोड़ रुपये है और सेबी ने अपनी निगरानी टीम द्वारा संदिग्ध ट्रेडिंग पैटर्न को पकड़ने के बाद फंड हाउस के ऑपरेशन पर गौर करना शुरू कर दिया है.
संदीप टंडन हैं क्वांट म्यूचुअल फंड के फाउंडर
क्वांट म्यूचुअल फंड की स्थापना संदीप टंडन ने की है. इस फंड को 2017 में सेबी से म्यूचुअल फंड लाइसेंस मिला. यह देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला म्यूचुअल फंड रहा है, जिसकी एसेट्स 2019 में 100 करोड़ रुपये से बढ़कर वर्तमान में 90,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है. 26 स्कीम्स और 54 लाख फोलियो के पोर्टफोलियो के साथ इस साल जनवरी में इसने 50,000 करोड़ रुपये की एसेट्स को पार कर लिया.
क्या होता है फ्रंट-रनिंग ?
बता दें कि फ्रंट-रनिंग उन मामलों को कहा जाता है, जिनमें भविष्य में होने वाले किसी ट्रांजैक्शन की जानकारी से जुड़ा होता है. फ्रंट-रनिंग में भविष्य में होने वाले किसी लेनदेन से जुड़ी जानकारी का इस्तेमाल कर लाभ उठाया जाता है.
Tags: Mutual fund, Mutual funds
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 20:11 IST