मार्केट का 20% नीचे जाना तय? बाजार में बड़ी गिरावट को क्यों अच्छा बता रहे एक्सपर्ट

नई दिल्ली. शेयर बाजार ने पिछले कारोबारी हफ्ते में बड़ी गिरावट देखी है. 5 दिन में 4100 अंक नीचे आने के बाद सेंसेक्स अभी 81700 के करीब आ गया है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में इस दौरान 16 लाख करोड़ से ज्यादा की गिरावट आई है. ऐसा माना जा रहा है कि अभी ये गिरावट और जारी रह सकती है. ईरान-इजरायल संकट पहले से ही बाजार को नीचे खींच रहे थे और अब हरियाणा व जम्मू-कश्मीर के चुनावों के नतीजे भी इसमें योगदान देने के लिए तैयार बैठे लग रहे हैं.

एक तरफ जहां निवेशक आगामी संभावि गिरावट से सहमे बैठे हैं तो वहीं एक्सपर्ट इससे बहुत ज्यादा घबराते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे विशेषज्ञों की कड़ी में एक नाम ICICI प्रूडेंशियल्स के आनंद शाह का भी है. उन्होंने 3 अक्टूबर को एनडीटीवी प्रॉफिट को दिए एक इंटरव्यू में ज्यागा करेक्शन को फिलहाल बेहतर बताया.

ये भी पढ़ें- क्या सच में कुर्क हो गई है मामाअर्थ की संपत्ति, कंपनी ने शेयर बाजार बताई असली बात

शाह ने क्या कहा?
आनंद शाह ने कहा है कि आने वाले समय में अगर मार्केट खुद को करेक्ट (गिरावट) करता है तो यह निवेशकों, विशेषकर रिटेल निवेशकों के लिए बेहतर होगा. उनका कहना है कि इससे बाजार अभी के मुकाबले अधिक सुरक्षित हो जाएगा. शाह का कहना है पूरा बाजार भले ही बहुत अधिक ओवरबॉट न हो लेकिन अभी इसके कुछ हिस्से में कीमतें बहुत ऊंची गई हुई हैं और इनका नीचे आना जरूरी है.

कितने करेक्शन की उम्मीद
शाह का कहना है कि पहले मार्केट में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिलती थी. बकौल शाह, हर 13-14 महीने में बाजार एक बार औसतन 20 परसेंट से ज्यादा नीचे आ जाता था. उन्होंने कहा कि साल में 2 से 3 बार ये 10 परसेंट करेक्ट होता था. शाह ने कहा, “अब बाजार में ये देखने को नहीं मिल रहा है. 2020 से हमने कोई 20 परसेंट की गिरावट नहीं देखी है और केवल 1 बार 10 परसेंट का करेक्शन आया है. हम बाजार में निष्ठा के साथ पैसा लगाने से पहले एक बार 10-20 परसेंट की गिरावट देखना चाहेंगे. ये बाजार को काफी सुरक्षित बना देगा.”

Tags: Business news, Share market

Source link

Leave a Comment