बाजार गिरावट भी न रोक की इन स्‍मॉलकैप स्‍टॉक्‍स की राह,15 से 57% तक आई तेजी

नई दिल्‍ली. पिछला कारोबारी सप्‍ताह भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्‍छा नहीं रहा. बीएसई सेंसेक्स 237.8 अंक या 0.29% गिरकर 79,486.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 156.15 अंक या 0.64% गिरकर 24,148.20 पर बंद हुआ. बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स, मिड-कैप इंडेक्स और स्मॉल-कैप इंडेक्स क्रमशः 0.7%, 0.4%, और 1.3% फिसल गए. दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की जोरदार बिक्री और वैश्विक कारणों से बेंचमार्क सूचकांकों में अत्यधिक अस्थिरता देखी गई. शेयर बाजार में जोरदार गिरावट के बावजूद भी 35 स्‍मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में डबल डिजिट तेजी आई.

अगर हम सेक्‍टरेाल इंडेक्‍सेसज की बात करें तो निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 4% से अधिक, निफ्टी मीडिया में 3.2%, निफ्टी एनर्जी में 3% और निफ्टी ऑयल एंड गैस में लगभग 2% की कमजोरी आई् वहीं, निफ्टी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स 4% तो निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1% तक चढ़ गया. भारतीय शेयर बाजारों ने अधिकांश वैश्विक बाजारों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया.

इन शेयरों में आई तूफानी तेजी
पिछले सप्‍ताह 35 स्‍मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी आई. जिन शेयरों ने गिरते बाजार में भी रफ्तार पकड़ी उनमें जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, एवलॉन टेक्नोलॉजीज, आईटीआई, सियाराम सिल्क मिल्स, विमता लैब्स, इनोवा कैपटैब, लांसर कंटेनर लाइन्स, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, धानी सर्विसेज, डीसीएम श्रीराम, राघव प्रोडक्टिविटी एनहैंसर्स और विजया डायग्नोस्टिक सेंटर प्रमुख हैं. इन स्‍टॉक्‍स में 15-57% की तेजी दर्ज की गई.

इन स्‍मॉल कैप शेयरों में आई जोरदार गिरावट
प्रूडेंट कॉर्पोरेट एडवाइजरी सर्विसेज, भारत बिजली, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स, थंगमयिल ज्वेलरी, पॉली मेडिक्योर, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, फ्यूजन फाइनेंस, इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज, इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स, एचआईएल, अपार इंडस्ट्रीज, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, त्रिवेणी टर्बाइन, यथार्थ हॉस्पिटल और ट्रॉमा केयर सर्विसेज जैसे शेयरों में पिछले कारोबारी सप्‍ताह में 10-16% की गिरावट आई.

ये भी पढ़ें-  शेयर बाजार से दूर रहना बड़ी गलती, इस दिग्गज इन्वेस्टर ने क्यों कही ये बात, बताए कारण

आगे कैसे रहेगी बाजार की चाल
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट, रूपक डे का कहना है कि निफ्टी के‍ लिए 24,000 का स्तर मजबूत समर्थन का काम करेगा. अगर यह स्तर बना रहता है, तो निफ्टी में तेजी आ सकती है. हालांकि, 24,000 के नीचे गिरावट होने पर बाजार और कमजोर हो सकता है. आरएसआई संकेतक सकारात्मक क्रॉसओवर में बना हुआ है, जो दर्शाता है कि अल्पकालिक गति मजबूत रह सकती है.

शेयरखान (बीएनपी परिबास) के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जतिन गेडिया का कहना है कि डेली चार्ट्स पर निफ्टी 23800 से 24500 की वृद्धि का रिट्रेसमेंट कर रहा ह. वर्तमान में यह 24090 के आसपास ट्रेड कर रहा है. अगर इस स्तर पर निफ्टी टिकता है, तो ऊपर की ओर मूवमेंट फिर से शुरू हो सकता है.

Tags: BSE Sensex, Business news, Share market, Stock market

Source link