शेयरों में पैसा लगाते हैं आमिर खान, शाहरुख को क्यों पसंद नहीं ये बाजार, जानिए

Celebrity Investment Portfolio: शेयर बाजार में लाखों लोग पैसा लगाते हैं, इनमें आम आदमी से लेकर दिग्गज निवेशक तक शामिल हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं स्टॉक मार्केट में बॉलीवुड स्टार भी जमकर पैसा लगाते हैं. कई सुपर स्टार्स ने अलग-अलग कंपनियों के शेयरों में बड़ा निवेश किया हुआ है. शाहरुख, सलमान और आमिर खान इंडस्ट्री के 3 बड़े सुपरस्टार हैं, क्या ये खान शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं. आइये आपको बताते हैं बड़े सुपर स्टार्स का इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो…

आमिर खान का किस शेयर में इन्वेस्टमेंट

आमिर खान ने ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन के शेयरों में पैसा लगायाहै. आमिर खान के अलावा रणबीर कपूर ने भी इस कंपनी में लिस्टिंग से पहले निवेश किया था. आमिर खान ने प्री-आईपीओ राउंड में 25 लाख रुपये में 46,600 शेयर, 0.26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल ली थी.

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में गिरावट की वजह हमारा पड़ोसी, विदेशी निवेशकों को दे रहा ज्यादा मुनाफे का लालच, ब्रोकरेज का खुलासा

सलमान खान ने कहां लगाया पैसा

सलमान खान ने प्रॉपर्टी में बड़ा निवेश किया है. इसके अलावा, उन्होंने एक कंपनी में भी हिस्सेदारी ली है. एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2012 में सलमान खान ने Yatra.com में निवेश करते हुए कंपनी में 5% हिस्सेदारी हासिल ली थी.

शाहरुख खान करते शेयर बाजार से परहेज

बताया जाता है कि शाहरुख खान सीधे शेयरों में पैसा नहीं लगाते हैं. हालांकि, कुछ कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी जरूर है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं शेयर मार्केट से दूर रहना पसंद करता हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि यहां निवेश समझदारी से करना होता है. शाहरुख खान ने यह भी कहा, “मैं जानता हूं कि शेयरों में पैसा कैसे लगाया जाता है, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा. क्योंकि, मुझे जल्दी पैसा कमाने का शौक नहीं है.”

आलिया और कैटरीना भी कम नहीं

जुलाई 2020 में आलिया भट्ट ने कॉस्मेटिक ब्रांड नायका में ₹4.95 करोड़ का निवेश किया था. नवंबर, 2021 को जब कंपनी शेयर मार्केट में लिस्टेड हुई तब आलिया का निवेश बढ़कर ₹54 करोड़ हो गया था, जिससे उन्हें 1100 फीसदी रिटर्न मिला. 2018 में कैटरीना कैफ ने भी नायका में 2.04 करोड़ रुपये का निवेश किया था. उनका पैसा भी आगे चलकर यह इन्वेस्टमेंट ₹22 करोड़ हो गया.

Tags: Aamir khan, Actor Shahrukh Khan, Salman khan, Stock market today

Source link