नई दिल्ली. शेयर मार्केट में क्या गिरावट का दौर अब खत्म हो गया है? कई लोगों के मन में आ रहे इसी सवाल का जवाब देते हुए सीएनबीसी टीवी18 के एक कार्यक्रम में दिग्गज निवेशक रमेश दमानी ने कहा कि बाजार अब इस साल के अंत तक नया शीर्ष छू सकता है. उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में करेक्शन अब खत्म हो गया है और अब जल्द ही नया रिकॉर्ड देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा है कि मांग में सुस्ती और सीजनल ट्रेंड्स के चलते बाजार में गिरावट देखी जा रही थी लेकिन यह अस्थाई दौर है.
राकेश दमानी ने कहा, “बाजार में आए नए हाई पर नजर डालें तो आप पाएंगे कि मार्च के बाद का करेक्शन केवल एक अस्थाई झटका है. बाजार क्वालिटी के साथ व्यापक स्तर पर वापसी कर रहा है. मुझे लगता है कि हम पुराने हाई को नए साल तक फिर से छू सकते हैं.”
अस्थिरता में निवेश बेस्ट
दमानी ने अस्थिर बाजार में निवेश बनाए रखने की सिफारिश की. उन्होंने इसे सबसे अच्छा दांव बताया. उन्होंने कहा, “जब मैंने शुरुआत की थी तब इंडेक्स 1000 के नीचे था. आज यह 80,000 के करीब है. हाई क्वालिटी वाले भारतीय व्यवसायो में निवेश बनाए रखना सबसे अच्छा है.” साथ ही उन्होंने भारत की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा जताया. दमानी का कहना है कि अब जो बाजार अपना नया हाई बनाएगा उसमें फार्मा, आईटी और सीमेंट जैसे सेक्टर्स की अहम भूमिका रहेगी.
क्रिप्टोकरेंसी सट्टा है
क्रिप्टोकरेंसी पर अपना कठोर रुख रखते हुए दमानी ने कहा कि यह एक सट्टा है. उन्होंने कहा कि इसका कोई वास्तविक मूल्य नहीं है. उन्होंने एक अन्य दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे के उस विचार सहमति जताई जिसके मुताबिक क्रिप्टोकरेंसी को वैल्यूएबल एसेट्स के रूप में नहीं देखा जा सकता.
शेयर बाजार की स्थिति (6 दिसंबर 2024)
शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में स्थिरता देखने को मिली. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 56 अंकों की गिरावट के साथ 81,709 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी 30 अंक गिरकर 24677 अंकों पर बंद हुआ.
Tags: Business news, Share market
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 21:52 IST