नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के लिए सीमेंट उद्योग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने जर्मनी की हाइडलबर्ग सीमेंट इंडिया को खरीदने की बातचीत शुरू कर दी है. यदि ये सौदा पूरा हुआ तो भारतीय सीमेंट बाजार में अडानी ग्रुप की पकड़ और भी मजबूत हो जाएगी. इस प्रस्तावित डील का असर हाइडलबर्ग के शेयरों पर भी दिखाई दे रहा है.
सोमवार को खबर आई कि अडानी ग्रुप जर्मन कंपनी से हाइडलबर्ग सीमेंट और ज़ुआरी सीमेंट के अधिग्रहण की बातचीत कर रहा है. इसके बाद हाइडलबर्ग सीमेंट के शेयर बीएसई पर 17.95% बढ़कर 257.85 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. खबर के बाद हाइडलबर्ग सीमेंट इंडिया के शेयरों में वॉल्यूम में अच्छा खासा देखने को मिला. बीएसई और एनएसई पर एक करोड़ से अधिक शेयरों का लेन-देन हुआ, जबकि पिछले एक सप्ताह का औसत केवल 2 लाख शेयरों का था. हालांकि पूरे शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव दिखा और यह शेयर 1 बजे तक लगभग 7 फीसदी का बढ़त ही बरकरार रख सका.
रिपोर्ट के अनुसार, अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप ने जर्मनी की हाइडलबर्ग मटेरियल्स की भारतीय सीमेंट शाखाओं के अधिग्रहण के लिए बातचीत शुरू कर दी है. अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स इस अधिग्रहण का नेतृत्व करेगी, जो लगभग $1.2 बिलियन या ₹10,000 करोड़ के करीब होने की संभावना है.
अधिग्रहण से बढ़ेगी अडानी की पावर!
यदि यह अधिग्रहण पूरा होता है तो हाइडलबर्ग सीमेंट इंडिया की 14 मिलियन टन और ज़ुआरी सीमेंट की 7 मिलियन टन की उत्पादन क्षमता अंबुजा सीमेंट्स की वर्तमान 89 मिलियन टन की क्षमता में जुड़ जाएगी. इससे अडानी ग्रुप का लक्ष्य 2028 तक 140 मिलियन टन उत्पादन क्षमता तक पहुंचने में मदद मिलेगी.
हाइडलबर्ग सीमेंट इंडिया शेयर
हाइडलबर्ग सीमेंट इंडिया के शेयर इस वर्ष ज्यादा मुनाफा नहीं दे पाए हैं. पिछले एक महीने में यह स्टॉक 3% बढ़ा है और वर्ष की शुरुआत से अब तक 2.5% से अधिक की वृद्धि दर्ज की है. हालांकि, पिछले एक वर्ष में हाइडलबर्ग सीमेंट के शेयरों में 23% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.
दूसरी ओर, अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में पिछले तीन महीनों में 13% की गिरावट आई है, लेकिन वर्ष की शुरुआत से अब तक इसमें 14% से अधिक की वृद्धि हुई है. पिछले एक साल में अंबुजा सीमेंट्स के स्टॉक ने 36% से अधिक का रिटर्न दिया है.
Tags: Business news, Gautam Adani, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 13:25 IST