नई दिल्ली. अडानी समूह के प्रमोटर ने शुक्रवार को खुले बाजार लेनदेन के जरिये अंबुजा सीमेंट्स में लगभग 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी जीक्यूजी पार्टनर्स जैसे निवेशकों को 4,250 करोड़ रुपये में बेच दी है. प्रवर्तक ने अंबुजा सीमेंट्स की हिस्सेदारी को अपने रुटीन एडजेस्टमेंट के हिस्से के रूप में बेचा है ताकि अडानी समूह में अपनी हिस्सेदारी को मनचाहे स्तर पर बनाए रखा जा सके.
इस बीच, राजीव जैन समर्थित जीक्यूजी पार्टनर्स ने दो अलग-अलग लेन-देन में थोक सौदों के जरिये अंबुजा सीमेंट्स में 4.39 करोड़ से अधिक शेयर (1.78 प्रतिशत हिस्सेदारी) खरीदे. शेयरों को 625.50 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा गया, जिससे संयुक्त सौदे का मूल्य 2,746.79 करोड़ रुपये हो गया.
सौदे के बाद फोर्ट लॉडरडेल स्थित संपत्ति प्रबंधन कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स की अंबुजा सीमेंट्स में हिस्सेदारी 1.35 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.13 प्रतिशत हो गई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अंबुजा सीमेंट्स के प्रवर्तक होल्डरइंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ने 6.79 करोड़ शेयर (2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी) बेचे हैं। शेयरों को 625.50 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 4,250.64 करोड़ रुपये हो गया.
सौदे के बाद अंबुजा सीमेंट्स में होल्डरइंड इन्वेस्टमेंट्स की हिस्सेदारी 50.90 प्रतिशत से घटकर 48.1 प्रतिशत रह गई है. साथ ही, अंबुजा सीमेंट्स के प्रवर्तकों की संयुक्त हिस्सेदारी 70.33 प्रतिशत से घटकर 67.53 प्रतिशत रह गई है. अरबपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले प्रवर्तक समूह के पास समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में 125 अरब डॉलर मूल्य के शेयर हैं.
Tags: Business news
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 21:33 IST