नई दिल्ली. बीता कारोबारी सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट देखी गई. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 307.09 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट में रहा. बाजार में आई इस गिरावट के चलते स्टॉक मार्केट की टॉप-10 कंपनियों (Top-10 Firms) में से 7 को तगड़ा घाटा उठाना पड़ा है, लेकिन वहीं 3 कंपनियां ऐसी रहीं जो बिखरते बाजार के बावजूद अपने निवेशकों को कमाई कराने में कामयाब रही हैं. बीते हफ्ते भारती एयरटेल, इंफोसिस और एसबीआई के निवेशकों को कंबाइड रूप से 36,277 करोड़ रुपये का फायदा हुआ.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, देश की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप पिछले हफ्ते कंबाइड रूप से 1,22,107.11 करोड़ रुपये घट गया. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को हुआ. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट वैल्यूएशन 35,638.16 करोड़ रुपये कम होकर 15,01,723.41 करोड़ रुपये रहा.
बीते हफ्ते इन कंपनियों के निवेशकों को घाटा
वहीं आईटीसी का वैल्यूएशन 18,761.4 करोड़ रुपये घटकर 6,10,933.66 करोड़ रुपये जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. का मार्केट कैप 16,047.71 करोड़ रुपये घटकर 6,53,315.60 करोड़ रुपये रहा. एलआईसी का मार्केट कैप 13,946.62 करोड़ रुपये घटकर 6,00,179.03 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 11,363.35 करोड़ रुपये घटकर 8,61,696.24 करोड़ रुपये रहा. साथ ही एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 4,998.16 करोड़ रुपये घटकर 12,59,269.19 करोड़ रुपये रहा.
भारती एयरटेल, इंफोसिस और एसबीआई के निवेशकों को फायदा
हालांकि, भारती एयरटेल का मार्केट वैल्यूएशन 26,330.84 करोड़ रुपये बढ़कर 9,60,435.16 करोड़ रुपये पहुंच गया. वहीं इंफोसिस का मार्केट कैप 6,913.33 करोड़ रुपये बढ़कर 8,03,440.41 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 3,034.36 करोड़ रुपये बढ़कर 7,13,968.95 करोड़ रुपये रहा.
टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट
टॉप-10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एलआईसी का स्थान रहा.
Tags: Bharti Airtel Ltd, Sbi, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 20:08 IST