दिग्‍गज निवेशक ने लगाया दांव तो गिरते बाजार में भी रॉकेट बना यह शेयर

हाइलाइट्स

एमट्रॉन ESDM सेवा प्रदाता कंपनी है.शुक्रवार को एमट्रॉन शेयर में अपर सर्किट लगा. एमट्रॉन लगभग कर्ज मुक्त हो गई है.

नई दिल्‍ली. पिछले एक महीने में भारतीय शेयर बाजार ने काफी उतार-चढ़ाव का सामना किया है. इस अवधि में सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई है. कई कारकों ने मिलकर बाजार को प्रभावित किया है. पिछले एक महीने में विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार से लगभग 1 लाख करोड़ रुपये निकाल लिए हैं. कई कंपनियों के वित्तीय परिणाम उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों की अनिश्चितता और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों पर निर्णय भी भारतीय बाजार को प्रभावित कर रहे हैं. शेयर बाजार करेक्शन के चरण में है. हालांकि राहत की बात यह है कि बाजार अपने मुख्य सपोर्ट लेवल से नीचे नहीं गया है. बाजार में स्टॉक-स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. गिरावट के इस दौर में भी एमट्रॉन इलेक्‍ट्रोनिक्‍स के शेयरों में बढ़त जारी है. शुक्रवार को भी इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 509.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. पिछले कुछ दिनों से एमट्रॉन शेयर लगातार चढ़ रहा है.

दिग्‍गज निवेशक आशीष कचोलिया ने हाल ही में एमट्रॉन इलेक्‍ट्रोनिक्‍स में मोटा पैसा लगाया है और 2,25,600 शेयर खरीदे हैं. कचौलिया के निवेश के बाद पिछले एक माह में इस स्टॉक में 20% का उछाल आया है. इस स्टॉक का 52-वीक हाई 729.95 रुपये और लो 240.10 रुपये है. एमट्रॉन इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिज़ाइन और मैन्युफैक्चरिंग (ESDM) सेवा प्रदाता कंपनी है. यह कंपनी हाई-वैल्यू इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स बनाती है जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों दोनों को सेवाएं प्रदान करते हैं. इनकी सेवाओं में PCB डिज़ाइन और असेंबली, बॉक्स बिल्ड असेंबली, और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-  इस बैंक स्‍टॉक पर देसी-विदेशी सब लट्टू, भाव गिरा तो हुई ताबड़तोड़ खरीदारी, क्‍या अब भी बचा है कमाई का मौका?

लगभग कर्जमुक्‍त है कंपनी
कंपनी ने कर्ज कम कर दिया है. कंपनी लगभग कर्ज मुक्त हो गई है. कंपनी को इक्विटी पर अच्छा रिटर्न मिल रहा है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1,039.37 करोड़ रुपये है और इसके शेयरों का ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 31 प्रतिशत और ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉइड) 34 फीसदी है. आशीष कचोलिया और उनकी निवेश फर्म – बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर कंपनी में 2.66 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है. इस स्टॉक ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से अब तक 100 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

पहली छमाही में नेट प्रॉफिट 57 फीसदी बढ़ा
एमट्रॉन इलेक्‍ट्रोनिक्‍स के वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही के परिणामों के अनुसार, कंपनी की नेट सेल्स 5881.53 लाख रुपये रही और नेट प्रॉफिट 57.4 फीसदी बढ़कर 1367.28 लाख रुपये तक पहुंच गया. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 9372.96 लाख रुपये की नेट सेल्स और 1359.04 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Share market, Stock market

Source link