100-200 वाले शेयर पहुंचे 10,000 के पार, अब कंपनी दे रही निवेशकों को एक और मौका

नई दिल्ली. बजाज ग्रुप की कंपनियों ने बीते वर्षों में अपने निवेशकों को खूब पैसा बनाकर दिया है. इसमें बजाज फिनसर्व और बजाज ऑटो जैसी कंपनियां शामिल हैं. बजाज के शेयरों को मार्केट में भरोसे की नजर से देखा जाता है. इसी बजाज ग्रुप की एक और कंपनी अब बाजार में अपने कदम रखने जा रही है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ लेकर आ रहा है जो सोमवार को खुलेगा.

इस आईपीओ के जरिए कंपनी 6560 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है. 66-70 रुपये के इश्यू प्राइस के साथ लॉन्च होने वाले आईपीओ में नए और पुराने शेयर दोनों का मिक्स है. यह कम्पनी निवेशकों को कितना पैसा बनाकर देगी यह तो समय ही बनाएगा लेकिन आज हम बजाज की अन्य लिस्टेड कंपनियों से हुए मुनाफे के बारे में आपको बताएंगे.

ये भी पढ़ें- गांव में रहकर महीनेभर में महिला ने कमा लिए 82000 रुपये, इस सरकारी स्कीम ने बना दिया मालामाल

बजाज फिनसर्व
बजाज फिनसर्व का मार्केट कैप 2008 में ₹7,356 करोड़ था, जो अब बढ़कर ₹2,94,864 करोड़ हो गया है. मई 2008 में इस शेयर की कीमत करीब 60 रुपये थी और आज यह बढ़कर ₹1857 है.

बजाज ऑटो
भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल में से एक पल्सर की निर्माता बजाज ऑटो का शेयर 2008 में लिस्ट हुआ था. तब इसकी कीमत 250 रुपये थी. आज यह शेयर बीएसई पर ₹10,838 पर पहुंच गया है. कंपनी का मार्केट कैप 8750 करोड़ रुपये से बढ़कर 3.2 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

बजाज फाइनेंस
इस कंपनी का मार्केट कैप ₹4,52,294 करोड़ है. 2002 में इस शेयर की कीमत 4 रुपये के करीब थी. आज इसका बढ़कर अब ₹7,500 से अधिक पर ट्रेड कर रहा है.

बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट
इस कंपनी का मार्केट कैप 1995 में ₹7,601 करोड़ था, जो अब बढ़कर ₹1,19,722 करोड़ हो गया है. 2008 के अंत तक इस शेयर की कीमत 270 रुपये थी. आज यह शेयर एनएसई पर 10,693 रुपये के स्तर पर है. बजाज ग्रुप के शेयरों का प्रदर्शन इस बात का गवाह है कि क्यों निवेशकों को इन पर भरोसा है.

Tags: Business news, Share market

Source link