नई दिल्ली. डायवर्सिफाइड एनबीएफसी बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) के शेयरों में सोमवार (14 अक्टूबर) को बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 6 फीसदी की गिरावट के साथ 141.95 रुपये पर सेटल हुआ. यह लिस्टिंग प्राइस से भी नीचे आ गया. यह गिरावट एंकर इनवेस्टर के लिए लॉक इन पीरिएड खत्म होने के बाद आई है. कंपनी शेयर बाजार में 16 सितंबर को लिस्ट हुई थी और आईपीओ निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया था.
लॉक-इन पीरियड खत्म होने पर कंपनी के 12.6 करोड़ शेयर या कंपनी की आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 2 फीसदी हिस्सा ट्रेडिंग के लिए एलिजिबल होगा. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के लिए 3 महीने की लॉक-इन अवधि 12 दिसंबर को खत्म होगी. 12 दिसंबर को 12.6 करोड़ अतिरिक्त शेयर या कंपनी की आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 2 फीसदी हिस्सा ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे. गौरतलब है कि लॉक-इन पीरियड खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि ये सभी शेयर खुले बाजार में बेचे जा सकेंगे. ये केवल ट्रेड किए जाने के लिए पात्र होंगे.
150 रुपये के भाव पर हुआ था लिस्ट
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 6,560 करोड़ रुपये का आईपीओ 67.43 गुना भरा था. कंपनी ने 16 सितंबर को शेयर बाजार में दमदार एंट्री की. इसके शेयर बीएसई और एनएसई पर 150 रुपये पर लिस्ट हुए, जो कि 70 रुपये की इश्यू प्राइस के मुकाबले 114.28 फीसदी की बढ़ोतरी थी. इसके बाद बीएसई पर इसने अभी तक 188.45 रुपये का हाई देखा है। शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 135.75 रुपये है.
ब्रोकरेज की राय
अक्टूबर महीने की शुरुआत में ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर पर कवरेज शुरू किया और रिड्यूस रेटिंग के साथ 110 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया.
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 17:04 IST