सेंसेक्स की टॉप-10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में तेजीभारती एयरटेल के मार्केट कैप में आई सबसे ज्यादा तेजीभारती एयरटेल का मार्केट वैल्यूएशन ₹47,836.6 करोड़ बढ़ा
नई दिल्ली. बीते कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी देखने को मिली. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 623.07 अंक या 0.76 फीसदी और एनएसई निफ्टी 90.5 अंक या 0.36 फीसदी चढ़ा. सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों (Top-10 Firms) में से 5 के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते कंबाइड रूप से 1,13,117.17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. बीते हफ्तेटेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. इस दौरान भारती एयरटेल के निवेशकों को करीब 48 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ.
पीटीआई के मुताबिक, रिपोर्टिंग वीक में जहां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई, वहीं भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट वैल्यूएशन में गिरावट आई.
बीते हफ्ते इन कंपनियों को फायदा
रिपोर्टिंग वीक में भारती एयरटेल का मार्केट वैल्यूएशन 47,836.6 करोड़ रुपये बढ़कर 9,57,842.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, इंफोसिस की बाजार हैसियत 31,826.97 करोड़ रुपये बढ़कर 8,30,387.10 करोड़ रुपये रही. एचडीएफसी बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 11,887.78 करोड़ रुपये बढ़कर 14,31,158.06 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 11,760.8 करोड़ रुपये बढ़कर 9,49,306.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टीसीएस का मार्केट कैप 9,805.02 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 16,18,587.63 करोड़ रुपये रहा.
बीते हफ्ते इन कंपनियों को घाटा
इस रुख के उलट एलआईसी की बाजार हैसियत 32,067.73 करोड़ रुपये घटकर 5,89,869.29 करोड़ रुपये पर आ गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट वैल्यूएशन 22,250.63 करोड़ रुपये घटकर 5,61,423.08 करोड़ रुपये रह गया. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट वैल्यूएशन 2,052.66 करोड़ रुपये घटकर 7,69,034.51 करोड़ रुपये पर आ गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 1,376.19 करोड़ रुपये घटकर 5,88,195.82 करोड़ रुपये रह गई.
सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट
टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही जबकि इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.
Tags: Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 18:47 IST