45% तक चढ़ेगा इस सरकारी कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट प्राइस

नई दिल्ली. घरेलू ब्रोकरेज कंपनी जेएम फाइनेंशियल और अन्य विशेषज्ञ भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के शेयरों पर सकारात्मक बने हुए हैं. उन्होंने कंपनी में 45% तक की वृद्धि की उम्मीद जताई है, भले ही लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने थर्मल पावर स्पेस में उसे चुनौती दी हो. जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि बीएचईएल के पास ऑर्डर इनफ्लो की पर्याप्त संभावनाएं हैं.

हाल ही में, एलएंडटी ने एनटीपीसी के बल्क टेंडर में सबसे कम बोली लगाकर थर्मल बिज़नेस में फिर से प्रवेश किया है. जेएम फाइनेंशियल ने बताया कि एलएंडटी की बोली बीएचईएल की तुलना में थोड़ी कम रही, लेकिन यह दर्शाता है कि मार्केट में पर्याप्त अवसर हैं और बीएचईएल को अच्छे मार्जिन पर फोकस करना होगा. जेएम फाइनेंशियल के अनुसार, बीएचईएल ने वित्त वर्ष 2025 में 10 गीगावॉट प्रोजेक्ट्स के लिए ₹35,100 करोड़ के ऑर्डर प्राप्त किए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी के लिए सक्रिय टेंडरों और प्रोजेक्ट्स की संख्या में वृद्धि के चलते भविष्य में ऑर्डर इनफ्लो मजबूत रहेगा.

ये भी पढ़ें- विजय केडिया ने खरीदे इस कंपनी के 10 लाख शेयर, 3 महीने में दे चुके हैं 62 परसेंट रिटर्न, क्या आपके पास भी है ये स्टॉक

फिर भी, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बीएचईएल पर ‘सेल’ रेटिंग बनाए रखी है और इसका टारगेट प्राइस ₹100 दिया है, जिससे इसके शेयर में 60% तक की गिरावट की संभावना है. इसके विपरीत, एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने बीएचईएल को ‘बाय’ रेटिंग दी है और ₹352 का टारगेट प्राइस रखा है.

बीएचईएल के शेयर शुक्रवार को ₹246.65 पर 3% की गिरावट के बाद स्थिर हुए और करीब ₹254.05 पर बंद हुए, जिससे कंपनी का मार्केट कैप ₹88,500 करोड़ हो गया. बीएचईएल की वित्तीय स्थिति के अनुसार, आगामी तिमाही में ₹5,875.4 करोड़ का राजस्व और ₹85 करोड़ का शुद्ध घाटा होने की संभावना है. इसके बावजूद, विश्लेषकों का मानना है कि बेहतर ऑर्डर बुक और ऑपरेटिंग लाभ के कारण आने वाले समय में स्थिति में सुधार हो सकता है. विश्लेषकों के अनुसार, बीएचईएल के लिए बाजार में संभावनाएं अभी भी मजबूत हैं, और यह देखते हुए कंपनी के शेयरों में निवेशकों के लिए अवसर हो सकते हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Share market

Source link