Year Ender 2024: इस साल ब्लॉकबस्टर रहा IPO मार्केट, 90 बड़ी कंपनियों ने जुटाए रिकॉर्ड 1.6 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली. साल 2024 आईपीओ मार्केट के लिए धमाकेदार रहा. इकोनॉमिक ग्रोथ की रफ्तार, अनुकूल बाजार परिस्थतियों और  रेगुलेटरी फ्रेमवर्क में सुधार की वजह से इस साल यानी 2024 में आईपीओ के बाजार में काफी तेजी देखने को मिली है. साल के दौरान कंपनियों ने आईपीओ के जरिए रिकॉर्ड 1.6 लाख करोड़ रुपये की राशि जुटाई है. माना जा रहा है कि अगला साल यानी 2025 भी आईपीओ के लिए काफी अच्छा रहेगा.

आईपीओ के लिए असाधारण रहा यह साल न केवल इश्यू लाने वाली कंपनियों के भरोसे को दर्शाता है, बल्कि इससे निवेशकों के विश्वास का भी पता चलता है. निवेशकों ने लिस्टिंग के दिन फायदा कमाने के अलावा लॉन्ग-टर्म के लिए भी कंपनियों की क्षमताओं में भरोसा जताया है.

IPO का एवरेज साइज बढ़कर हुआ ₹1700 करोड़
इस साल हुंडई मोटर इंडिया का 27,870 करोड़ रुपये का आईपीओ आया. यह देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ है. साल के दौरान बड़ी, मझोली और छोटी – कंपनियों ने शेयर जारी कर फंड जुटाए. 2024 में आईपीओ का एवरेज साइज बढ़कर 1,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 2023 में यह 867 करोड़ रुपये रहा था.

दिसंबर में कम से कम 15 आईपीओ आए
अकेले दिसंबर में कम से कम 15 आईपीओ आए हैं. आनंद राठी एडवायजर्स के डायरेक्टर और हेड- ECM, इनवेस्टमेंट बैंकिंग वी प्रशांत राव ने कहा, ‘‘खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी और एफपीआई की सक्रिय हिस्सेदारी, प्राइवेट कैपेक्स में बढ़ोतरी और इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रमुख सेक्टर्स पर सरकार के ध्यान से सामूहिक रूप से आईपीओ के जरिए फंड जुटाने की गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ी.’’

एक्सचेंज के पास उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 2024 में 90 आईपीओ आए जिनके जरिए सामूहिक रूप से 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए. इसमें 23-24 दिसंबर को समाप्त होने वाले 8 आईपीओ शामिल हैं. इसके अलावा, यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का 500 करोड़ रुपये का आईपीओ 23 दिसंबर को खुलने वाला है. साथ ही वोडाफोन आइडिया ने एफपीओ के जरिए 18 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं. इससे पिछले साल यानी 2023 में 57 कंपनियों ने आईपीओ से 49,436 करोड़ रुपये की रकम जुटाई थी. 2021 में 63 कंपनियों ने आईपीओ से 1.2 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे. यह दो दशक का सबसे ऊंचा आंकड़ा था.

SME IPO ने जुटाए 8700 करोड़ रुपये
प्राइमडाटाबेस.कॉम के डेटा के मुताबिक, एसएमई के आईपीओ के बाजार में भी इस साल काफी तेजी देखने को मिली है. साल के दौरान 238 छोटी और मझोली कंपनियों ने शेयर जारी कर 8,700 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 2023 में एसएमई आईपीओ के जरिए 4,686 करोड़ रुपये की राशि जुटाई गई थी.

साल 2024 के सबसे बड़े IPO
इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया (27,870 करोड़) का रहा. उसके बाद स्विगी (11,327 करोड़ रुपये), एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (10,000 करोड़ रुपये), बजाज हाउसिंग फाइनेंस (6,560 करोड़ रुपये) और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (6,145 करोड़ रुपये) का स्थान रहा. इसके उलट विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ का आकार सबसे छोटा यानी 72 करोड़ रुपये रहा.

Tags: IPO, Share market, Stock market

Source link

Leave a Comment