शेयर बाजार ऊपर जाए या नीचे, हमेशा पैसा बनाती रहेगी ये कंपनी, रॉकेट शेयरों ने 3 दिनों में दिया 30% रिटर्न

BSE Share Price: शेयर बाजार में निवेश करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. केवल जनवरी 2023 से लेकर अगस्त 2024 के बीच में ही 6 करोड़ नए डीमैट अकाउंट खुल गए हैं. एसबीआई सिक्योरिटीज़ के मुताबिक, अगस्त 2024 तक देश में कुल 17.10 करोड़ डीमैट अकाउंट हो गए हैं. इससे एक बात पता चलती है कि भारत की दोनों एक्सचेंज के पास काम ही काम है, क्योंकि एक्सचेंज के बिना न तो शेयर खरीदा जा सकता है और न ही बेचा जा सकता है. शेयर बाजार ऊपर जाए या नीचे, एक्सचेंज पर काम चलता ही रहेगा.

बता दें कि भारत की दो मुख्य एक्सचेंज हैं – बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज), और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज). बीएसई एक लिस्टेड कंपनी है, जबकि एनएसई अभी तक लिस्ट नहीं है. निवेशकों को बीएसई के काम पर पूरा भरोसा है और इसका अंदाजा पिछले कुछ वर्षों में इसके शेयरों में आए उछाल से लगाया जा सकता है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के शेयर ने बाज़ार में आज एक नया रिकॉर्ड बनाया है. महज तीन सत्रों में 30% तक की शानदार बढ़त ने निवेशकों को चौंका दिया है. पिछले 2-3 दिनों से बीएसई का स्टॉक शेयर बाजार का हीरो स्टॉक साबित हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के शेयरों ने हाल के वर्षों में भी निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.

एक ही दिन में 17 फीसदी तक का उछाल
बुधवार को बीएसई के शेयर ने एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर अपने पिछले बंद भाव से 16.87 फीसदी की तेजी के साथ 3,896 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है. आज ही इसने अपना ऑल टाइम हाई भी बनाया है, जोकि अब 3,945 रुपये है. जिस तेजी से स्टॉक बढ़ रहा है, लगता नहीं कि आज जो हाई बना है, ज्यादा दिनों तक टिक पाएगा. पिछले 3 सेशन में बीएसई के शेयर की कीमत लगभग 30% बढ़ी है, जिससे यह एनएसई 200 इंडेक्स में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले शेयरों में शामिल हो गया.

ये भी पढ़ें – अनिल अंबानी की कंपनी ने किया लोन सेटलमेंट, शेयरों ने पकड़ ली फ्लाइट, लगा सीधा अपर सर्किट

बीएसई के शेयरों ने एक सप्ताह में 35.19% रिटर्न दिया है. बात करें एक महीने की तो यह शेयर 47.25% रिटर्न निवेशकों की झोली में डाल चुका है. केवल 2024 में ही (इसी साल) इसके शेयरों ने 75.41 फीसदी रिटर्न दिया है. आज की तारीख से पिछले एक साल की बात करें तो यह रिटर्न बढ़कर 212.60 प्रतिशत हो जाता है. जिस किसी निवेशक ने 3 साल पहले इसमें निवेश किया होगा, वह 882.81 फीसदी के पहाड़ जैसे रिटर्न पर बैठकर खुश हो रहा होगा.

क्यों 3 दिनों में 30 फीसदी बढ़ गया बीएसई का शेयर?
इस शानदार बढ़त के पीछे कई कारण हैं, जिनमें सबसे प्रमुख कारण बोनस शेयर जारी करने की तारीख की घोषणा है. बीएसई ने मई 2024 में अपने शेयरधारकों के लिए एक शेयर के बदले 4 शेयर जारी करने की योजना को मंजूरी दी थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के बोर्ड ने अब कहा है कि उसने BSE के बोनस शेयर जारी करने के लिए 2 नवंबर को रिकॉर्ड तिथि तय की है. इसका मतलब है कि कंपनी अपने शेयरधारकों के पास मौजूद प्रत्येक शेयर के लिए 4 बोनस शेयर जारी करेगी. इस खबर के बाद शेयरों में बहुत अधिक तेजी देखने को मिली है.

मनीकंट्रोल के मुताबिक, बुधवार को बीएसई के शेयरों की भारी वॉल्यूम में ट्रेडिंग देखी गई. आज बीएसई पर 1 करोड़ 56 लाख 31 हजार 728 शेयरों की खरीद-बेच हुई. स्क्रीनर के मुताबिक, बीएसई का मार्केट कैप 52,745 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

कब आएगा NSE का आईपीओ?
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) भी अपने आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव) की तैयारी कर रहा है. एनएसई ने सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) के लिए आवेदन किया है. एनएसई इससे पहले भी 2016 में आईपीओ के लिए सेबी को आवेदन कर चुका था, लेकिन कुछ कानूनी और नियामक मुद्दों के कारण उस समय मंजूरी नहीं मिली थी.

2016 में एनएसई ने अपने आईपीओ से लगभग ₹10,000 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें 22% शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से पब्लिक के लिए पेश करने की योजना थी, लेकिन अब एनएसई फिर से अपने आईपीओ के लिए तैयार है और निवेशकों को इसका बेसब्री से इंतजार है.

Tags: Bombay stock exchange, BSE Sensex, Share market, Stock market

Source link