सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद, 80 हजार के पार हुआ Sensex, निवेशकों ने ₹1.95 लाख करोड़ कमाए

नई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजार इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रहा है. बाजार में रिकॉर्ड बनने का सिलसिला गुरुवार (4 जुलाई) को भी जारी रहा. सेंसेक्स और निफ्टी ने दिन के कारोबार के दौरान अपना नया ऑलटाइम हाई छुआ. हालांकि उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. बाजार में तेजी चलते निवेशकों की संपत्ति आज एक दिन में करीब 1.95 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 62.87 अंक या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 80,049.67 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 15.70 अंक या 0.06 फीसदी बढ़कर 24,302.20 के स्तर पर बंद हुआ.

निफ्टी में टॉप पर रहने वाले शेयरों में HCL Technologies, ICICI Bank, Sun Pharma, Infosys और Tata Motors के स्टॉक्स शामिल रहे जबकि टॉप लूजर्स में HDFC Bank, Bajaj Finance, Wipro, Tech Mahindra और Adani Enterprises के स्टॉक्स शामिल हैं.

निवेशकों ने एक दिन में कमाए ₹1.95 लाख करोड़
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4 जुलाई को बढ़कर 447.38 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 3 जुलाई को 445.43 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.95 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. आसान भाषा में समझें तो एक दिन में  निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.95 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

3 जुलाई को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी दिन यानी 3 जुलाई को बीएसई का सेंसेक्स 545.35 अंक यानी 0.69 फीसदी उछलकर 79,986.80 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का निफ्टी 162.65 अंक यानी 0.67 फीसदी चढ़कर 24,286.50 के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ.

Tags: BSE Sensex, Sensex, Share market, Stock market

Source link