बाजार में रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग, निवेशकों ने ₹3.88 लाख करोड़ कमाए

नई दिल्ली. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार (1 जुलाई) को शेयर बाजार में जोश नजर आया. सेंसेक्स-निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली. बाजार में तेजी चलते निवेशकों की संपत्ति आज एक दिन में करीब 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 443.46 अंक या 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 79,476.19 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 131.35 अंक या 0.55 फीसदी बढ़कर 24,141.95 के स्तर पर बंद हुआ.

सोमवार के कारोबार में ONGC, Dr Reddy’s Labs, Reliance Industries, SBI Life Insurance और Tata Motors निफ्टी के टॉप लूजर रहे जबकि IndusInd Bank, Bharti Airtel, Axis Bank, ICICI Bank और Kotak Mahindra Bank टॉप गेनर रहे.

ये भी पढ़ें- ऐसी दरियादिली और कहां! रतन टाटा ने पैसे देकर बचा ली 115 कर्मचारियों की नौकरी, छंटनी के बाद भी…

28 जून को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी दिन यानी 28 जून को बीएसई का सेंसेक्स 210.45 अंक यानी 0.27 फीसदी गिरकर 79,032.73 पर बंद हुआ था. वहीं, एनएसई का निफ्टी 33.90 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,010.60 पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें – Exclusive: हादसे को दावत दे रहा था T-1! 2016 में होना था डिमोलिश, 2024 तक उड़ते रहे विमान, मास्‍टर प्‍लान में भी बड़ा खेल

निवेशकों ने एक दिन में कमाए 3.88 लाख करोड़ रुपये
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1 जुलाई को बढ़कर 443.12 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जो 28 जून को 439.24 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.88 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. आसान भाषा में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.88 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

Tags: BSE Sensex, Sensex, Share market, Stock market

Source link