नई दिल्ली. एडलवाइस म्यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता ने निवेशकों को सलाह दी कि वे रातों-रात अपनी किस्मत बदलने की उम्मीद किए बिना ‘दाल-चावल’ फंड में निवेश करें. गुप्ता असम में सामने आए 2,200 करोड़ रुपये के ट्रेडिंग स्कैम का जिक्र करते हुए ये बातें कही.
असम पुलिस ने ऑनलाइन शेयर बाजार में 2,200 करोड़ रुपये के फाइनेंशियल स्कैम के सिलसिले में गुवाहाटी से 2 लोगों विशाल फुकन और स्वप्निल दास को गिरफ्तार किया. दोनों ने भोले-भाले निवेशकों को 60 दिनों के भीतर उनके निवेश पर 30 फीसदी रिटर्न का वादा करके लुभाने का काम किया था.
2200 crores of fraud is heartbreaking stuff. How many reminders do we need that there is no fast route to riches… and usually if such a route is advertised with fancy cars in tow… it leads to fatal crashes.
Stay safe. And stick to dal-chawal investing. It works. Without… https://t.co/InLVbry9rv
— Radhika Gupta (@iRadhikaGupta) September 6, 2024