₹10 के शेयर को खरीदने की मची है लूट, एक हफ्ते में 55% की तेजी, 9 सितंबर को कैसी रहेगी चाल

नई दिल्ली. बीता हफ्ता शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,181.84 अंक यानी 1.43 फीसदी टूटा जबकि एनएसई निफ्टी में 383.75 अंक यानी 1.52 फीसदी की गिरावट आई. बाजार में गिरावट के बीच हीरे की ज्यूलरी बनाने वाली कंपनी डीप डायमंड (Deep Diamond India Ltd) के शेयरों में जोरदार तेजी रही. 10 रुपये की कीमत वाले इस स्मॉलकैप स्टॉक को खरीदने के लिए निवेशक टूट पड़े. बीते हफ्ते कंपनी के शेयरों में 55 फीसदी तेजी आई.

पूरे हफ्ते यह स्टॉक फोकस में रहे. यह शेयर शुक्रवार (6 सितंबर) को 5 फीसदी की बढ़त के साथ 10.24 के स्तर पर बंद हुआ. इस स्मॉलकैप स्टॉक ने एक हफ्ते में 7 रुपये से 10.24 रुपये तक का सफर तय किया है.

निवेशकों को 27 सितंबर का इंतजार
कंपनी के बोर्ड बैठक से पहले यह तेजी दर्ज की गई है. 27 सितंबर, 2024 को डीप डायमंड का सालाना बोर्ड मीटिंग है. कंपनी ने कहा, ‘एजीएम की सूचना कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. हम 27 सितंबर, 2024 को सुबह 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मोड के जरिए आयोजित होने वाली कंपनी की 30वीं एजीएम की सूचना भेज रहे हैं, जिसे ऑफिस: 309, तीसरी मंजिल, वी स्टार प्लाजा, प्लॉट नंबर 16 चंदावरकर रोड, बोरीवली पश्चिम, मुंबई में आयोजित किया जाएगा.’

एक महीने में 65 फीसदी तेजी
डीप डायमंड का 52 वीक हाई 10.40 रुपये और 52 वीक लो लेवल 5.17 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी का मार्केट कैप 49.20 करोड़ रुपये है. अगर इस स्टॉक के इतिहास पर नजर डालें तो इस कंपनी के शेयरों ने बीते 6 महीने में अपने निवेशकों को 70 फीसदी रिटर्न दिया है. इसमें एक महीने में 65 फीसदी तक तेजी आई है. बीते एक साल में इसमें 75 फीसदी और 5 साल में 920 फीसदी की तेजी आई है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Multibagger stock, Share market, Stock market

Source link