नई दिल्ली. शेयर बाजार में कम समय में अगर किसी को तगड़ा रिटर्न मिल जाए तो इससे अच्छा एक निवेशक के लिए क्या होगा. एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शेयरों ने बिलकुल ऐसा ही किया है. इस शेयर ने अपने निवेशकों को 6 महीने में 55,751 गुना रिटर्न देकर हैरान कर दिया है. यह बीएसई में सूचीबद्ध एक निवेश कंपनी है, जिसका मौजूदा बाजार पूंजीकरण 3,804 करोड़ रुपये है.
सितंबर तिमाही तक, इस कंपनी में केवल 322 सार्वजनिक शेयरधारक थे. इन 322 शेयरधारकों के पास कंपनी के 50,000 शेयर हैं, जो कुल 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं. बाकी हिस्सेदारी छह प्रमोटरों के पास है. जून 2024 में जब यह स्टॉक 3.53 रुपये के न्यूनतम स्तर पर था, तब इन सार्वजनिक शेयरधारकों के पास मौजूद शेयरों की कुल वैल्यू सिर्फ 1.77 लाख रुपये थी. आज, इनकी कीमत 984 करोड़ रुपये हो चुकी है.
एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स की सफलता का राज
एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लंबे समय से एशियन पेंट्स लिमिटेड की प्रमोटर कंपनी है. सितंबर 2024 तक, एल्सिड के पास एशियन पेंट्स के 2.95 प्रतिशत शेयर (2,83,13,860 शेयर) थे, जिनकी कीमत 6,490 करोड़ रुपये के आसपास है. एल्सिड की दो सहायक कंपनियां, मुराहर इन्वेस्टमेंट्स एंड ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड और सुप्तस्वर इन्वेस्टमेंट्स एंड ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड, क्रमशः एशियन पेंट्स में 0.60 प्रतिशत और 0.68 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती हैं. इन दोनों की कुल हिस्सेदारी लगभग 2,818 करोड़ रुपये की है.
सेबी का हस्तक्षेप
एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स का स्टॉक लंबे समय से अस्थिर और कम तरलता का शिकार था. साल 2023 में इसने केवल दो दिन ट्रेडिंग की, जबकि 2021 में यह नौ दिन ट्रेड हुआ. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने जून 2024 में विशेष कॉल ऑक्शन का नियम लागू किया. सेबी ने देखा कि कई सूचीबद्ध निवेश कंपनियां (Investment Companies – ICs) और निवेश होल्डिंग कंपनियां (Investment Holding Companies – IHCs) अपने बुक वैल्यू की तुलना में बेहद कम कीमत पर ट्रेड कर रही थीं. इससे उचित मूल्य खोज (Price Discovery) और लिक्विडिटी प्रभावित हो रही थी.
कीमतों में जबरदस्त उछाल
29 अक्टूबर को यह स्टॉक 67,000 प्रतिशत बढ़कर 2,36,250 रुपये पर पहुंचा. 8 नवंबर तक यह और उछलकर 3,32,399.95 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद इसमें कुछ मुनाफावसूली (Profit Booking) देखी गई, लेकिन निवेशकों का रुझान अब भी बना हुआ है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share market
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 03:01 IST