नई दिल्ली. भारतीय बाजारों पर विदेशी निवेशकों का भरोसा कायम है और उनकी ओर से लगातार निवेश किया जा रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) ने इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में 14,064 करोड़ रुपये का निवेश किया. शनिवार को जारी डेटा के मुताबिक, मजबूत आर्थिक प्रदर्शन के बीच भारतीय बाजार में मजबूती बनी रही.
एनएसडीएल के डेटा के मुताबिक, 20 सितंबर तक कुल एफआईआई निवेश 33,699 करोड़ रुपये रहा, जिससे इस साल अब तक देश में कुल एफआईआई निवेश 76,585 करोड़ रुपये हो गया. मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में एफआईआई की खरीदारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.
सितंबर 2024 में निवेश की दर सबसे ज्यादा
सितंबर 2024 में निवेश की दर सबसे ज्यादा रही, पिछली बार मार्च में ऐसा हुआ था. एनालिस्ट ने कहा कि 20 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में एफआईआई के निवेश से रुपये में 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इससे एफआईआई की खरीदारी को और बढ़ावा मिल सकता है.
ग्लोबल अनिश्चितताओं के बावजूद भारत जैसे इमर्जिंग मार्केट्स को आकर्षक बनाने वाले प्रमुख फैक्टर्स संतुलित फिस्कल डेफिसिट, भारत की करेंसी पर ब्याज दरों में कटौती का प्रभाव, मजबूत वैल्यूएशन और ब्याज दरों में कटौती के बिना महंगाई को कंट्रोल में रखने का आरबीआई का दृष्टिकोण है.
रिस्क भरे देशों की जगह भारत में निवेश करना चाहते हैं विदेशी निवेशक
एनालिस्ट ने कहा कि इस साल घोषित आईपीओ ने फॉरेन फंडों का एक बड़ा हिस्सा आकर्षित किया. इसके कारण भारतीय शेयर बाजार मजबूत हुआ. विदेशी निवेशक दूसरे रिस्क भरे देशों की जगह भारत में निवेश करना चाहते हैं. भारतीय बाजार अब आकर्षक और सुरक्षित है.
Tags: Foreign investment, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 19:47 IST