आंख बंद करके लगाते गए 10-10 हजार, कई साल बाद देखा तो इकट्ठे हो गए ₹13 करोड़ से ज्यादा

नई दिल्ली. सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लानिंग (SIP) की ताकत के बारे में आपमें से बहुत से लोग अब तक पूरी तरह से वाकिफ हो चुके होंगे. दृढ़ निश्चय के साथ किया गया कुछ हजार रुपये का नियमित निवेश कैसे किसी को भी करोड़पति बना देता है ये अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है. आज हम आपको एक ऐसे फंड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने सालाना आधार पर 18.5 फीसदी का रिटर्न देते हुए 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी को 31 साल में 13.64 करोड़ रुपये में बदल दिया.

हम बात कर रहे हैं फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड की. यह भारत के सबसे पुराने लॉर्जकैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स में से एक है. इस फंड का 80 फीसदी निवेश लार्जकैप स्टॉक्स में होता है. 5 दिसंबर 2024 को इस फंड की नेट एसेट वैल्यू 1016.58 रुपये थी. यह कंपनी 7789 करोड़ रुपये का एसेट मैनेज कर रही है. हालांकि, यह फंड वैरी हाई रिस्क वाली कैटेगरी में शामिल है. यही कारण है कि इसका सालाना रिटर्न फीसदी से अधिक दिख रहा है.

ये भी पढे़ं- ऊंचे लोग, ऊंची पसंद! 50 करोड़ का फ्लैट, हर तीन महीने में झाड़ू-पोछे पर 5 लाख का खर्च, किस रईस ने खरीदा ये घर

कहां है सर्वाधिक निवेश
इस फंड का सर्वाधिक 97 फीसदी निवेश इक्विटी में है. कैश और उसके इक्विलेंट में इसका 2.95 फीसदी लगा हुआ है. इसने ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी लार्ज कैप कंपनियों अच्छा खासा पैसा लगाया हुआ है. फंड ने बीते एक सासल में 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 3 साल में इसका रिटर्न 13 फीसदी और 5 साल में 16 फीसदी से ज्यादा रहा है.

क्या करना चाहिए निवेश?
जानकार मानते हैं कि पिछले किसी भी रिटर्न को देखकर फैसला लेना सही नहीं होता है. किसी फंड ने पहले अच्छा रिटर्न दिया है इसका मतलब यह नहीं कि वह आगे भी अच्छा पैसा कमाकर देगा. इसलिए किसी भी निवेश से पहले एक फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर परामर्श करें और उसके बाद ही कोई फैसला लें.

(Disclaimer: यहां बताया गया फंड सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से है. यदि आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Mutual fund, Personal finance

Source link

Leave a Comment