नई दिल्ली. गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ को बुधवार को बोली के अंतिम दिन 201.44 गुना सब्सक्राइब किया गया. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री में 22,23,830 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 44,79,68,752 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.
गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रखे गए हिस्से को 414.65 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 232.54 गुना अभिदान प्राप्त हुआ. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 91.99 गुना सब्सक्राइब किया गया. गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ को सोमवार को बोली खुलने के कुछ ही मिनट में पूरी तरह से अभिदान प्राप्त हो गया और दिन का अंत 10.83 गुना अभिदान के साथ हुआ.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में कल से मिलेगा 35 रुपये का 1 किलो प्याज, इन जगहों पर होगी बिक्री
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड ने अपने 168 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 503-529 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. आईपीओ 135.34 करोड़ रुपये मूल्य के 25.58 लाख इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक समूह की इकाइयों और व्यक्तिगत शेयरधारकों द्वारा 32.58 करोड़ रुपये मूल्य के 6.16 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ का ग्रे मार्केट मूल्य वर्तमान में ₹260 के प्रीमियम पर है. इस प्रीमियम और आईपीओ के इश्यू प्राइस के ऊपरी छोर के आधार पर देखें तो इस जीएमपी के साथ यह शेयर ₹789 प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है. यह इसके इश्यू प्राइस ₹529 से 49.15% अधिक है.
(भाषा के इनपुट के साथ)
Tags: Business news, Share market
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 22:17 IST