अडाणी परिवार ने इस कंपनी में 2.06 फीसदी की हिस्सेदारी बढ़ा दी है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़कर 72.71 फीसदी पहुंच गई है. अडाणी पावर लिमिटेड ने बीते 3 साल में 8 गुना रिटर्न दिया है.
नई दिल्ली. शेयर बाजार में किसी कंपनी पर दांव लगाने के लिए निवेशक एक फॉर्मूले पर बहुत निर्भर करते हैं कि जिस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी ज्यादा हो, उसके शेयर बढ़ने के उतने ही चांज होते हैं. कहने का मतलब है कि यह एक मजबूत इंडीकेटर और फंडामेंटल होता है. अगर इस बात को सही माना जाए तो गौतम अडाणी और उनके परिवार ने अपनी एक कंपनी में हिस्सेदारी को बढ़ा दिया है. यह खबर फैलते ही शेयर बाजार में भी निवेशकों में इस स्टॉक को खरीदने की होड़ मच गई और यह शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ है.
अरबपति गौतम अडाणी और उनकी फैमिली ने अडाणी पॉवर लिमिटेड (APL) में अपनी 2.06 फीसदी की हिस्सेदारी बढ़ा दी है. अडाणी परिवार ने प्रमोटर्स ग्रुप कंपनीज ऑर्डर इनवेस्टमेंट होल्डिंग के जरिये अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. यह स्टेक बीते 9 महीने के दौरान बढ़ाया गया है. इस प्रमोटर्स कंपनी ने 17 नवंबर, 2023 से 6 अगस्त 2024 के बीच में इस कंपनी में 0.69 फीसदी की हिस्सेदारी बढ़ाई. इसके अलावा इमरजिंग मार्केट इनवेस्टमेंट ने भी अडाणी पॉवर में 12 जून से 8 अगस्त के बीच 1.13 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
ये भी पढ़ें – RBI गवर्नर को खाए जा रही बस एक चिंता! बोले-चाहे कुछ भी हो जाए इसे इग्नोर नहीं कर सकते
अब कितनी हो गई प्रमोटर्स की हिस्सेदारी
अडाणी परिवार की ओर से अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के बाद इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी जून तिमाही तक बढ़कर 72.71 फीसदी पहुंच गई थी, जबकि कंपनी में पब्लिक होल्डिंग 27.29 फीसदी है. वैसे कंपनी का तिमाही मुनाफ 55 फीसदी गिरककर 3,913 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 8,759 करोड़ रुपये था.
मजबूत वॉल्यूम से चढ़े शेयर
अडाणी पॉवर का वॉल्यूम काफी मजबूत है, जिससे इस स्टॉक को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ा हुआ है. आज सुबह अडाणी पॉवर के शेयरों ने 694.8 रुपये के भाव पर ट्रेडिंग शुरू किया और जल्द ही 700 रुपये का आंकड़ा छू लिया. आखिरकार 690.9 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 2,66,533.77 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. बीएसई पर कंपनी के शेयरों का वॉल्यूम 1,80,082 रुपये रहा है.
3 साल में 8 गुना किया पैसा
अडाणी पावर लिमिटेड ने बीते 3 साल में 8 गुना रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी के शेयरों में 669.67% का तगड़ा उछाल दिखा. अगर एक साल की बात की जाए तो इस स्टॉक ने 150.91% का रिटर्न दिया है. कंपनी के स्टॉक पर बीते 1 महीने में कुछ दबाव दिखा है, जिसकी वजह से 4 फीसदी की गिरावट है, लेकिन 3 महीने में इस स्टॉक ने 13.48% का ठीक-ठाक रिटर्न दे दिया है.
Tags: Adani Group, Business news, Gautam Adani, Share market
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 16:37 IST