नई दिल्ली. गॉडफ्रे फिलिप्स (Godfrey Phillips) सिगरेट की दुनिया का जाना माना नाम है. यह कंपनी रेड स्क्वायर, रेड एंड व्हाइट, कैवेंडर्स, स्टेलर और फोकस जैसे ब्रांड नाम से सिगरेट बनाती है. अब कंपनी बड़ा एलान करने की तैयारी में है. कंपनी शेयरहोल्डर्स के लिए बोनस शेयर देने की तैयारी में है. इस बीच शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी आई. कंपनी के शेयर शुक्रवार को अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर 12.69 फीसदी तेजी के साथ 7,204.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं.
कंपनी अपनी लिस्टिंग के इतिहास में पहली बार बोनस शेयर देगी. कंपनी ने बताया कि 20 सितंबर को होने वाली बैठक में बोनस शेयर पर फैसला लिया जाएगा. शेयरहोल्डर्स के लिए कंपनी 1 शेयर के बदले 2 बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है. बोर्ड से मंजूरी के बाद कंपनी सभी शेयरधारकों को 2 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 2 अतिरिक्त शेयर जारी करेगी.
कई बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी
हालांकि, कंपनी कई बार डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है. पिछली बार कंपनी ने 56 रुपये प्रति शेयर के भाव पर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इसका एक्स-डिविडेंड डेट 23 अगस्त, 2024 तय था.
शेयर ने सालभर में 239.75 फीसदी
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड शेयर एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. एक साल में कंपनी ने 239.75 फीसदी रिटर्न दिया है. बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों में 72.02 फीसदी की तेजी आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 17:26 IST