आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों में से कुल 70 फीसदी निवेशक केवल चार राज्यों से आते हैं.गुजरात के खुदरा निवेशक आईपीओ में सबसे ज्यादा निवेश करते हैं और उन्हें ही ज्यादा शेयर अलॉट होते हैं. 50% से ज्यादा सफल निवेशक कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के एक हफ्ते के भीतर ही शेयर बेच देते हैं.
नई दिल्ली. पिछले लगभग दो साल से भारतीय आईपीओ बाजार में खूब हलचल है. शायद ही ऐसा कोई सप्ताह साल 2023 के बाद गया है, जिसमें कोई इश्यू लॉन्च न हुआ हो. आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों की संख्या भी लगातार बढ रही है. लेकिन, क्या आपको पता है कि देश के किस राज्य के लोगों को आईपीओ में सबसे ज्यादा शेयर मिलते हैं? कौन-कौन से राज्यों के लोग आईपीओ में ज्यादा पैसे लगाते हैं? इन दोनों ही सवालों का जवाब भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की एक रिपोर्ट से मिल गया है. सेबी ने स्टॉक एक्सचेंजों पर अप्रैल, 2021 से दिसंबर, 2023 के बीच सूचीबद्ध हुई 144 कंपनियों के आंकड़ों का अध्ययन कर यह रिपोर्ट तैयार की है.
सेबी की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों में से कुल 70 फीसदी निवेशक केवल चार राज्यों से आते हैं जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, रिटेल कैटगरी में आईपीओ में अलॉटमेंट होने वाले कुल शेयर्स का 39.3 फीसदी शेयर्स गुजरात के रिटेल निवेशकों को अलाट हुए. इसके बाद महाराष्ट्र के निवेशकों को 3.5 फीसदी तो राजस्थान के रिटेल इनवेस्टस्र को 10.5 फीसदी शेयर्स अलॉट हुए हैं. यानि रिटेल कैटगरी में करीब 64 फीसदी शेयर्स अलॉट इन तीन राज्यों के रिटेल इंवेस्टर्स को ही हो हो गए.
NII कैटेगरी में भी गुजरात का दबदबा
सेबी (SEBI) की एक स्टडी के अनुसार, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की कैटेगरी में कुल अलॉटमेंट का 42.3% हिस्सा गुजरात के गैर-संस्थागत निवेशकों को आईपीओ में मिला है. वहीं, महाराष्ट्र 20.4% के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि राजस्थान 15.5% के साथ तीसरे स्थान पर आता है.
लिस्टिंग के 7 दिन के भीतर बेच देते हैं आधे निवेशक अपने शेयर
सेबी की रिपोर्ट के मुताबिक, किसी भी कंपनी के आईपीओ में आवेदन करने वाले 50% से ज्यादा सफल निवेशक कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के एक हफ्ते के भीतर ही अपने शेयर बेचकर मुनाफा कमा लेते हैं. इस अध्ययन में एंकर निवेशकों को शामिल नहीं किया गया है. एंकर निवेशक वे होते हैं जो आईपीओ खुलने से एक दिन पहले संस्थागत निवेशकों के रूप में निवेश करते हैं.
अप्रैल 2021 से दिसंबर 2023 के बीच कुल 144 आईपीओ बाजार में आए, जिनमें से 26% से ज्यादा ने निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही 50% से अधिक का रिटर्न दिया. इन आईपीओ में से 92 आईपीओ 10 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुए, जबकि केवल 2 आईपीओ ऐसे थे जो पूरी तरह से भर नहीं सके.
Tags: Business news, IPO, Stock market
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 20:29 IST