HDFC बैंक शेयर: ‘1800 का टारगेट भूल जाओ, 1200 पर मिले तो खरीदना’

HDFC Bank Shares: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक और बाजार पूंजीकरण के लिहाज से भारत के सबसे अमीर HDFC बैंक के शेयर पर एक मार्केट एक्सपर्ट ने बड़ी चेतावनी दी है. यह बैंक फिलहाल, 1722 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हाल ही में इस बैंक के शेयरों ने ब्रेकआउट देते हुए 1788 रुपये का लेवल छुआ था. लेकिन, इसके बाद फिर गिरावट देखने को मिली. इस बीच मार्केट एक्सपर्ट सुशली केडिया ने इस शेयर पर मौजूदा भाव से काफी निचले स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है.

हैरान करने वाली बात है कि लाखों निवेशक जहां एचडीएफसी बैंक में 1800 रुपये के टारगेट की उम्मीद कर रहे हैं तो वहीं अजय केडिया इस बैंक पर बुरी तरह से बेयरिश नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस बैंकिंग शेयर पर खरीदी के लिए जो प्राइस दिया है, उसे सुनकर अच्छे-अच्छे निवेशकों के पैरों तले जमीन खिसक सकती है.

ये भी पढ़ें- क्या होता है ‘सफेद सोना’, दिखने में चांदी जैसा पर पीले सोने से महंगा, इस वजह से बढ़ी इसकी मांग

1200 रुपये तक आएगा भाव?

CNBC आवाज चैनल पर अपनी राय रखते हुए केडियानोमिक्स के फाउंडर, सुशली केडिया ने कहा, “एचडीएफसी बैंक के शेयर को लेकर बड़े-बड़े टारगेट दे रहे हैं लेकिन टेक्निकल चार्ट पर यह शेयर अच्छे संकेत नहीं दे रहा है इसलिए बाजार के इस छद्म से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक के शेयरों को 1200 रुपये के स्तर पर खरीदना सही होगा.

ब्रोकरेज फर्म ने दिए बड़े टारगेट

इससे पहले कई ब्रोकरेज फर्म ने एचडीएफसी बैंक पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ाया था. खासकर, जुलाई में MSCI इंडेक्स में एचडीएफसी बैंक का वेटेज बढ़ने पर ब्रोकरेज फर्म ने अपनी राय दी थी. जेफरीज ने कहा था कि एमएससीआई इंडेक्स में एचडीएफसी बैंकों के शेयरों का वेटेज बढ़ना, बैंक के लिए निकट अवधि में बहुत सकारात्मक होगा. ब्रोकरेज फर्म CLSA के मार्केट एक्सपर्ट ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर 2,373 रुपये का बड़ा टारगेट प्राइस दिया था.

(डिस्क्लेमर: शेयरों को लेकर यहां दी गई जानकारी एक्सपर्ट का अपना नजरिया है, निवेश की सलाह नहीं है. इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी सर्टिफाइड एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)

Tags: Business news, Hdfc bank, Multibagger stock, Stock market today

Source link

Leave a Comment