हिंडनबर्ग का बड़ा दावा, कहा- SEBI चीफ का अडानी स्कैंडल से है कनेक्शन

नई दिल्ली. पिछली बार अडानी ग्रुप को हमला करने वाले हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने इस बार भारत के मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) पर हमला बोला है. दरअसल, अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार को सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Buch) को लेकर बड़ा दावा किया है. हिंडनबर्ग ने कहा कि व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों से पता चला है कि सेबी की चेयरपर्सन माधबी बुच और उनके पति के पास अडानी मनी साइफनिंग स्कैंडल में इस्तेमाल की गई अस्पष्ट ऑफशोर एंटिटी में हिस्सेदारी थी.

इससे पहले हिंडनबर्ग रिसर्च ने भारत में कोई बड़ा खुलासा करने का संकेत दिया था. हिंडनबर्ग रिसर्च के एक्स सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया कि भारत के लिए जल्द ही कुछ बड़ा आने वाला है. अंग्रेजी में लिखे गए ट्वीट के शब्द थे- Something big soon India.

FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 23:17 IST

Source link