पहले ही दिन इस IPO ने काटा गदर, 3 गुना भरा, ग्रे मार्केट से मिल रही अच्‍छी खबर

हाइलाइट्स

पहले ही दिन इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स आईपीओ पूरा भर गया. आईपीओ पर खुदरा निवेशक खूब बुलिश नजर आ रहे हैं. निवेशक 21 अगस्‍त तक आईपीओ के लिए बोली लगा सकते हैं.

नई दिल्‍ली. इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Interarch Building Products IPO) का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज यानी 19 अगस्त को ओपन हुआ. निवेशक 21 अगस्त तक इस आईपीओ के शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. पहले ही दिन इश्‍यू को निवेशकों का जबरदस्‍त साथ मिला और यह पूरा भर गया. ग्रे मार्केट में भी इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्‍ट्स आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयर गदर मचा रहे हैं और 37 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 26 अगस्त को लिस्‍ट हो सकते हैं.

एक्सचेंजों पर उपलब्ध सब्सक्रिप्शन डेटा के अनुसार, निवेशकों ने आज इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्‍ट्स आईपीओ के 1.49 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई, जो 46.91 लाख शेयरों के ऑफर साइज से 3.19 गुना अधिक है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा पहले दिन 7.85 गुना, खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्‍सा 2.75 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित हिस्सा 27 फीसदी भर गया. कंपनी के कर्मचारियों ने भी आईपीओ में अच्‍छा-खासा उत्‍साह दिखाया और उन्होंने आवंटित कोटे से 4.97 गुना अधिक शेयर खरीदे.

ये भी पढ़ें- Best Mutual Fund : इन स्‍कीम्‍स में जिन्‍होंने डाला पैसा, वो हो गए मालामाल, आप भी जान लें नाम

₹600.29 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी
इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड इस इश्यू के जरिए टोटल ₹600.29 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए इंटरआर्च ₹200 करोड़ के 2,222,222 नए शेयर इश्यू किए हैं. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹400.29 करोड़ के 4,447,630 शेयर बेच रहे हैं.

लगाने होंगे कम से कम ₹14,400
इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹850-₹900 है. रिटेल निवेशक न्‍यूनतम एक लॉट यानी 16 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं. यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹900 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ₹14,400 निवेश करने होंगे. वहीं, एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 208 शेयर्स के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹187,200 इन्वेस्ट करने होंगे.

35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व
इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है. 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों और बाकी का 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है.

335 रुपये जीएमपी
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट, investorgain.com के अनुसार ग्रे मार्केट में इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयर 335 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका मतलब है कि निवेशकों को 37 फीसदी लिस्टिंग गेन हो सकता है.

क्‍या करती है कंपनी?
इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड की स्थापना 1983 में हुई थी. यह भारत में टर्नकी प्री-इंजीनियर्ड स्टील कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशन उपल्‍ध कराती है. कंपनी प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग (PEB) के कंस्ट्रक्शन और इंस्टॉलेशन के डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और ऑन साइट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विस उपलब्‍ध कराने में लगी है. कंपनी की चार विनिर्माण इकाईयां हैं.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, IPO, Stock market

Source link