नई दिल्ली. शेयर बाजार में शुक्रवार को जबरदस्त रैली देखने को मिली. बीएसई का सेंसेक्स 2000 अंकों से अधिक चढ़कर 79218 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी 600 अंक से ज्यादा उछलकर 23411 के आंकड़े पर पहुंच गया. दोनों ही प्रमुख इंडेक्स 2.50 फीसदी से ज्यादा चढ़े. बाजार बंद होते-होते थोड़ी सी बिकवाली जरूर दिखी लेकिन निफ्टी तब भी 557.35 अंक बढ़कर 23907.25 और सेंसेक्स 1961.32 अंक चढ़कर 79117 के स्तर पर बंद हुआ. खबरों के मुताबिक, फाइनेंशियल स्टॉक्स में तेजी और यूएस से आया मजबूत लेबर मार्केट डाटा उन कुछ कारणों में शामिल है जिनकी वजह से बाजार को आज ताकत मिली है.
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को बाजार में हुई खरीदारी के कारण बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 432.55 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. यह गुरुवार के मुकाबले 7.2 लाख करोड़ रुपये अधिक है. इसका मतलब है कि आज की रैली के कारण निवेशकों की संपत्ति में 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है. हालांकि, यह अंतिम आंकड़े नहीं हैं. शाम तक इन आंकड़ों में थोड़ा बदलाव हो सकता है.
सबसे ज्यादा लाभ वाले सेक्टर्स और शेयर
एनएसई पर आज सबसे ज्यादा कमाई वाले सेक्टर्स में आईटी टॉप पर रहा. इसमें 3.29 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. इससे थोड़ा ही पीछे निफ्टी रियल्टी रहा जिसने 3.17 फीसदी की बढ़त दर्ज की. इसके अलावा पीएसयू बैंक 2.99 फीसदी बढ़ा. निफ्टी ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी में 2 फीसदी से ज्यादा बढ़त दिखी. मीडिया को छोड़कर बाकी संभी सेक्टोरल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुए.
सबसे ज्यादा कमाई वाले शेयरों की बात करें तो एसबीआई 4.33 फीसदी की तेजी के साथ शीर्ष पर रहा. इसके बाद बजाज फाइनेंस 3.93 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. टाइटन, आईटीसी और टीसीएस भी 3 फीसदी से अधिक बढ़कर बंद हुए.
क्या रही तेजी की वजह?
मनीकंट्रोल के अनुसार, अमेरिका का लेबर डाटा अच्छा रहा है. इसने भारत में आईटी इंडस्ट्री के लिए उम्मीदें जगा दी हैं. इसलिए आज आईटी के शेयर सबसे ज्यादा फायदे में रहे. अमेरिका और जापान के बाजारों में तेजी से भी भारतीय मार्केट को समर्थन मिला है. तीसरा बड़ा फैक्टर यह है कि अडानी के स्टॉक्स में आज रिकवरी दिखी है. गुरुवार को अडानी ग्रुप से संबंधित खबर के बाद उनके शेयरों में जो तेज बिकवाली आई थी उससे आज बाजार ने रिकवरी का प्रयास किया.
जानकारों की राय
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार का कहना है कि एफआईआई लगातार घरेलू बाजार से पैसा निकाल रहे हैं और यह लगातार 37 दिनों से हो रहा है. वह आगे कहते हैं कि इतनी बिकवाली के बावजूद सितंबर से अब तक बाजार केवल 11 फीसदी गिरा है. उनका कहना है कि यह कोई क्रैश नहीं बल्कि करेक्शन है. बकौल विजयकुमार, शेयर मार्केट्स का राजा यूएस इस साल 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है इसका मतलब है कि मार्केट का सेंटीमेंट पॉजिटिव है.
Tags: Business news, Share market
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 15:57 IST