क्या सच हो रही है रमेश दमानी की भविष्यवाणी? 2 दिन में 13 लाख करोड़ डूबने से गहराया डर

नई दिल्ली. शेयर बाजार ने पिछले 2 दिनों में स्टॉक्स की धज्जियां उड़ते देखा है. सेंसेक्स इन 2 दिनों में 1805 अंक या 2.27 फीसदी लुढ़क गया है. बाजार में इस भारी गिरावट का नतीजा यह हुआ कि 2 दिन के अंदर निवेशकों ने 13 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए. 2 दिन में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 13,07,898 करोड़ रुपये घटकर 4,29,46,189.52 करोड़ रुपये हो गया है.

आज के बाजार की बात करें तो सेंसेक्स ने बुधवार को 1.25 फीसदी का गोता लगाया और 77690 अंकों पर कारोबार बंद किया. 50 शेयरों वाला निफ्टी 1.36 फीसदी टूटकर 23559 के स्तर पर बंद हुआ. आज हीरो मोटोकॉर्प 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. इसके अलावा हिंडाल्को, एमएंडएम, आयशरमोटर्स व टाटा स्टील 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- शेयर मार्केट में ‘रक्त स्नान’, क्या बैंक निफ्टी, क्या सेंसेक्स, चारों तरफ दिखा लाल रंग

क्या सच हो रमेश दमानी की बात?
स्टॉक मार्केट के दिग्गज निवेश रमेश दमानी अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद भारतीय बाजार में आई तेजी को लेकर एक टिप्पणी की थी. उन्होंने सीएनबीसी-टीवी18 से बात करते हुए कहा था, “शायद हमने इस साल का उच्चतम स्तर हासिल कर लिया है.” उन्होंने कहा था कि ट्रंप की जीत के कारण बाजार में शुरुआती उत्साह के बाद 2-3 महीने की गिरावट या स्थिरता देखने को मिल सकती है और इसके बाद ही बाजार फिर नई ऊंचाई की ओर बढ़ सकता है.

पिछले 5 दिन से गिरावट
रमेश दमानी की यह बात अभी तक तो सच होती ही दिख रही है. ट्रंप की वापसी से जो तेजी बाजार में आई थी वह टिक नहीं सकी. पिछले 5 सत्रों में बाजार ने लगातार गिरावट ही देखी है. जानकारों के अनुसार, गिरावट के पीछे कई फैक्टर्स काम कर रहे हैं. मसलन, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में तेजी, घरेलू स्तर पर कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे और कंपनियों के अतिश्योक्तिपूर्ण मूल्यांकन इनमें शामिल हैं. इसके अलावा विदेशी निवेशक लगातार घरेलू बाजार से पैसा निकाल रहे हैं जिसका सीधा संबंध अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और मजबूत होते डॉलर से है. इस महीने के शुरुआती 5 ट्रेडिंग सेशन में एफपीआई ने भारतीय बाजार से करीब 20,000 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं.

Tags: Business news, Share market

Source link