अरबपति कामत भाईयों ने शराब बनाने वाली कंपनी पर जताया भरोसा, खरीदे 14 लाख शेयर, एक स्टॉक बेचा

हाइलाइट्स

जेरोधा ने रैडिको खेतान में किया निवेशलिकर मार्केट में बड़ा नाम है रैडिको खेतानजेरोधा ने BSE में घटाई अपनी हिस्सेदारी

नई दिल्ली. जेरोधा वाले कामत भाईयों (Nithin Kamath & Nikhil Kamath) ने मैजिक मोमेंट्स, 8PM प्रीमियम व्हिस्की, रामपुर इंडियन सिंगल माल्ट व्हिस्की और रीगल टैलोन व्हिस्की जैसे ब्रांड्स के लिए मशहूर शराब कंपनी रैडिको खेतान (Radico Khaitan) में निवेश किया है. दरअसल, डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म जेरोधा (Zerodha) ने 2024 की जून तिमाही में अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में कुछ एडजस्टमेंट किए हैं. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी और रैडिको खेतान को अपनी होल्डिंग्स में शामिल कर लिया.

जेरोधा ने मार्च 2024 में बीएसई में अपनी हिस्सेदारी 23.3 लाख शेयरों (1.72%) से घटाकर जून तक 19.8 लाख शेयर (1.46 फीसदी) कर दी. यह कदम बीएसई के उल्लेखनीय प्रदर्शन के बाद आया है, जिसमें साल-दर-साल (YTD) 28 फीसदी की बढ़त, पिछले साल की तुलना में 209 फीसदी की मजबूती और 3 सालों में 667 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी हुई है. बीएसई में जेरोधा की मौजूदा हिस्सेदारी का मूल्य लगभग 563 करोड़ रुपये है.

जीरोधा का रैडिको खेतान में 271 करोड़ रुपये का निवेश
जेरोधा ने रैडिको खेतान के 13.9 लाख शेयर (1.04 फीसदी) खरीदकर अपने पोर्टफोलियो को मजबूत किया है जबकि रैडिको खेतान ने सालाना आधार पर मामूली 8 फीसदी की बढ़त देखी है. पिछले एक साल में इसका मूल्य 45 फीसदी बढ़ा है. कंपनी में जेरोधा का निवेश अब लगभग 271 करोड़ रुपये का है.

FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 16:14 IST

Source link