KFin Tech Share: फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर से जुड़ी हुई कंपनियों को सॉफ्टवेयर से जुड़ी हुए सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Kfin Technologies) के शेयर बुधवार को फोकस में रहे. कारोबार के दौरान इस शेयर ने 1326.15 रुपये के 52 वीक हाई को छू लिया. कारोबार के अंत में बीएसई पर कंपनी का शेयर 7.43 फीसदी की तेजी के साथ 1325.75 रुपये पर बंद हुआ. ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं.
केफिन टेक्नोलॉजीज शेयर पर Buy की सलाह
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने केफिन टेक्नोलॉजीज के शेयरों के लिए ‘बाय’ की सिफारिश दी और कंपनी को लॉन्ग टर्म अवसर प्रदान करने वाला बताया है. इसके साथ ही जेफरीज ने इसके लिए प्रति शेयर 1,530 रुपये का टारगेट रखा है. इसका मतलब है कि मौजूदा कीमत के हिसाब से कंपनी के शेयरों में आगे 16 फीसदी की और तेजी की संभावना है.
केफिन टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस हिस्ट्री
अगर केफिन टेक्नोलॉजीज के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में 5.65 फीसदी की तेजी आई है. इसने बीते एक महीने में 35.48 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में 26.39 फीसदी तेजी आई है. इस साल 175.02 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इस शेयर ने एक साल में 158.18 फीसदी रिटर्न दिया है.
22776 करोड़ रुपये है कंपनी का मार्केट कैप
स्मॉल कैप कंपनी केफिन टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप 22776 करोड़ रुपये है. इसका 52 वीक का हाई प्राइस 1326.15 रुपये है. वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 456.10 रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 18:21 IST