नई दिल्ली. दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) शेयर बाजार में अपनी अमिट छाप छोड़ गए हैं. करीब 2 साल भारत के वॉरेन बफे के नाम से पहचाने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का दिल का दौरा पड़ने से 62 साल की उम्र में निधन हुआ था. राकेश झुनझुनवाला की मौत के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला उनके पोर्टफोलियो को मैनेज करती हैं.
मार्केट और निवेश को लेकर उनके विचारों ने न जाने कितने ही निवेशकों को प्रेरणा दी. कहा जाता है कि राकेश झुनझुनवाला भविष्य का अनुमान लगाने की अपनी अविश्वसनीय क्षमता के कारण अरबपति शेयर निवेशक बन गए.
साल 2030 तक 1.25 लाख का स्तर छू सकता है निफ्टी
उन्होंने निधन से काफी पहले यानी साल 2015 में ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) को लेकर भविष्यवाणी की थी. झुनझुनवाला ने शेयर बाजार को लेकर बड़ी उम्मीद जताई थी. उन्होंने कहा था कि साल 2030 तक निफ्टी 1,25,000 के लेवल को छू सकता है. बता दें कि साल में निफ्टी 7 हजार के स्तर पर था.
Nifty Target : 125000
Date : 2030
Target Give Date : 2015 (Nifty was at 7k)
Big Bull Conviction was next level pic.twitter.com/Gluf1ILr9p
— Curious Shubham – NISM Certified (@Curious_Shubh) October 4, 2024