नई दिल्ली. अगर आप शेयर मार्केट में प्रवेश करने के बारे में सोच रहे हैं और थोड़े लंबे समय तक इसमें बने रहना चाहते हैं तो आपको BFSI सेक्टर की ओर देखना चाहिए. ऐसा कहना है मार्केट एक्सपर्ट सुनील सुब्रमणियम का. उन्होंने मनीकंट्रोल से बातचीत के दौरान इस सेक्टर को अपनी पसंद बताया. BFSI का मतलब बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस है.
सुब्रमणियम ने बीएफएसआई को अपनी पंसद बनाने के पीछे वजहें भी बताईं. उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में लार्जकैप बैंक, स्मॉलकैप बैंक, पीएसयू, एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी), माइक्रो लैंडिंग इंस्टीट्यूशन, वेल्थ मैनेजमेंट कंपनियां और इंश्योरर्स भी आती हैं. उन्होंने कहा, “यह सही है कि भारत की नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ 12-15 परसेंट से बढ़ रही है तो प्रति व्यक्ति जीडीपी भी आगे बढ़ेगी, खर्च करने योग्य पैसा भी लोगों के हाथ में बढ़ता जा रहा है.”
बैंक बढ़ेंगे
उन्होंने कहा कि भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और कॉर्पोरेट एक्सपेंशन में बैंकों का बड़ा योगदान होगा. इसका मतलब है कि बैंक इन डेवलपमेंट और एक्सपेंशन के लिए पैसा देंगे जिससे उनकी ब्याज आय में वृद्धि होगी. उन्होंने बताया कि अभी बैंकिंग सेक्टर अच्छा नहीं कर रहा है, इसका एक कारण है कि लोग बैंकों से हटकर म्यूचुअल फंड की ओर जा रहे हैं. बकौल सुब्रमण्यम, “बैंकिंग सेक्टर पर अभी उतना रुझान और आउटलुक नहीं था. लेकिन एक मीडियम टर्म में मैं मानता हूं कि इकोनॉमी की ग्रोथ के साथ बीएफएसआई का ग्रोथ बहुत बढ़िया होगा. मेरे ख्याल से एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर के लिए बेस्ट सेक्टर होगा बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज.”
लार्सेन टुब्रो और एनटीपीसी
एक अन्य मार्केट संदीप बंद्योपाध्याय ने अगले 4-5 साल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के लिए लार्सेन एंड टुब्रो को चुनने की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, कंपनी का ऑर्डर बुक अच्छा है. उन्होंने कहा कि कंपनी को अभी और ऑर्डर मिलेंगे. इसके अलावा उन्होंने पीएसयू में खासतौर पर पावर सेक्टर की बात करते हुए एनटीपीसी में निवेश की सलाह दी. बकौल बंद्योपाध्याय, कंपनी का कामकाज अच्छा चल रहा है और इसकी सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ भी आने वाला है. उनका कहना है कि यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी पावर प्रोड्यूसर और इन्होंने पारंपरिक एनर्जी उत्पादन के साथ कंपनी ने एक बहुत अच्छा ग्रीन एनर्जी बिजनेस भी खड़ा कर लिया है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share market
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 18:31 IST